RR vs MI: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच हुआ फिक्स! आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा करते रहे बल्लेबाजी, देखें वीडियो
Published - 01 May 2025, 04:21 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में आरआर के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले मेहमान एमआई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरआर के द्वारा दिए गए पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण को एमआई के बल्लेबाजों ने दोनों हाथों से कबूल किया। पारी की शुरुआत करने आए रोहित (Rohit Sharma) और रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 116 रन की जबरदस्त शुरुआत अपनी टीम को दी। मगर इस मैच में एक बार फिर फिक्सिंग के बादल मंडराते देखे गए हैं।
एमआई बनाम आरआर मैच फिक्स!
घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस का सामना कर रही राजस्थान रॉयल्स पर इस सीजन एक नहीं बल्कि दो-दो बार फिक्सिंग के संगीन आरोप लग चुके हैं। डीसी और एलएसजी के खिलाफ अंतिम ओवर में 9 रन चेज नहीं कर पाने के बाद आरआर पर प्रशंसकों द्वारा फिक्सिग के आरोप लगाए गए थे। वहीं, एमआई के खिलाफ एक बार फिर फिक्सिंग की सुगबुगाहट उठने लगी है।
दरअसल, पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पैड पर जाकर लगती है जिसपर फ़ज़लहक फ़ारूक़ी फजलहक फारूकी जोरदार अपील करते हैं तो इसपर अंपायर तुरंत अपनी सहमति देते हुए उगली खड़ी कर देते हैं। अंपायर के द्वारा दिए गए फैसले के बाद रोहित रिव्यू लेते हैं, जिसके बाद देखा गया कि गेंद लेग के बाहर पिच हुई थी, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा, लेकिन सारे विवाद की शुरुआत दरअसल यही से शुरू हुई थी।
Watch this video, Rohit Sharma took a review in the last seconds.
— Over and out (@Over_and_out1) May 1, 2025
This is Rohit DRS System #RRvsMI pic.twitter.com/gXHyyTaOwV
रोहित के लिए बदले नियम?
ऑन फील्ड अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रिव्यू लेने के लिए 15 सेकेंड का समय मौजूद था। इस दौरान रोहित अपने जोड़ीदार रियान रिकल्टन के साथ चर्चा करते दिखे कि वह रिव्यू का इस्तेमाल करें या नहीं। 15 सेकेंड का समय पूरा होने के बाद रोहित ने रिव्यू लेने का इशारा किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऑन फील्ड अंपायर ने रोहित से यह नहीं कहा कि आपका समय पूरा हो चुका है और आपको बाहर जाना पड़ेगा, बल्कि इसके उलट ऑन फील्ड अंपायर ने रोहित के रिव्यू की मांग को स्वीकार किया और थर्ड अंपायर को फैसले के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार मैच फिक्स होने के संगीन आरोप लगा रहे हैं।
How can he take drs when the time was over ? Another fixing by mi #RRvsMI#IPL2025 #Fixing
— 𝗗𝗲𝘀𝗶 𝗗𝘂𝗻𝗶𝘆𝗮 (@desiduniya21) May 1, 2025
pic.twitter.com/IfG4IPmQJT
I’m a die-hard fan of Rohit Sharma, but this is a complete fixing, bro. I hope RR wins this match and Mumbai doesn’t win the final — whichever team reaches the final, let them win instead.#MIvsRR pic.twitter.com/y9Tuq9Nsgg
— Priyanshu Verma (@iPriyanshVerma) May 1, 2025
रोहित ने फिर ठोका पचासा
वहीं, इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस लीग में एक बार फिर अर्धशतक ठोक दिया है। एमआई के लिए पारी का आगाज करने आए रोहित शर्मा शुरुआत में आरआर के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिख रहे थे लेकिन एक बार सेट होने बाद उन्होंने अपने तरकश से एक से बढ़कर एक शॉट्स निकाले। इस मैच में रोहित ने कुल 36 गेंदों का सामना किया, जिसपर उन्होंने 53 रन की पारी खेली। रोहित (Rohit Sharma) की पारी में कुल 9 चौके शामिल थे तो उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था जो कि काफी हैरान करने वाला है। मगर इसके बावजूद उन्होंने 147.22 के तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
ये भी पढ़ें- GT vs SRH: 'करो या मरो' मैच के लिए पैट कमिंस करेंगे प्लेइंग-XI में बदलाव, इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात को देंगे चुनौती!
Tagged:
Rohit Sharma IPL 2025 RR vs MI