Pat Cummins करेंगे आईपीएल में वापसी या नहीं? जानिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा

Published - 14 May 2025, 09:28 AM

IPL 2025 Restart Pat Cummins Will Come Back To Srh Reports

Pat Cummins: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के चलते दोनों देशों में चल रही क्रिकेट लीग को रोका गया था। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 17 मई से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। लेकिन तमाम विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। सनराइडर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल में वापसी करेंगे या नहीं? इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है, क्योंकि खिलाड़ी को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका जवाब दिया है।

Pat Cummins खेलेंगे IPL 2025?

IPL 2025 Restart Pat Cummins Will Come Back To Srh Reports 1

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइडर्स हैदराबाद का प्ले-ऑफ में पहुंचना पॉसिबल नहीं है। लेकिन अभी टीम को सीजन में तीन मैच खेलने हैं। जिसके लिए कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) वापसी कर सकते हैं। क्रिकबज के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि "सीए खिलाड़ियों को उनके व्यक्तिगत निर्णयों में समर्थन देगा कि वे भारत लौटें या नहीं। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारी के माध्यम से काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं।"

ट्रैविस हेड भी करेंगे वापसी

हम जानते हैं कि जून में ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के 16 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा है। हालांकि, इसमें कई इंजली की वजह से वापसी कर चुके हैं। लेकिन पैट कमिंस के खेलने पर संदेह है। वो सनराइजर्स के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम के भी कप्तान है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ी आईपीएल में वापसी करते नजर आएंगे। सिर्फ पैट कमिंस ही नहीं, उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी टीम वापसी कर सकते हैं।

सनराइजर्स को खेलने हैं लीग मैच

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्ले-ऑफ में पहुंचना मुश्किल है। अब तक टीम ने कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें तीन में ही जीत दर्ज की है। जिसके 6 अंक के साथ टीम आंठवें स्थान पर है। अब टीम को तीन मैच खेलने हैं। टीम को अब लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद के पास पैट कमिंस के अलावा ये तीन खिलाड़ी भी है कप्तानी के ऑप्शन

Tagged:

pat cummins IPL 2025 Sunrisers Hyderabad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.