RCB vs SRH: बेंगलुरु बनाम हैदराबाद मैच में टॉस निभाएगा निर्णायक भूमिका तो पावर प्ले में दोनों टीमें बनाएंगी इतने रन, देखें मैच प्रडिक्शन
Published - 22 May 2025, 07:10 PM

Table of Contents
RCB vs SRH: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके दम पर उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में बेंगलुरु का सामना पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) से होगा जो कि भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा।
दरअसल, यह मुकाबला पहला बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन वहां का मौसम खराब होने और बारिश आने की स्थिति में इसे लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, हैदराबाद यह मुकाबला बिना कोई दबाव के खेलना चाहेगी तो बेंगलुरु यह दो अंक बटोरकर अंक तालिका में टॉप 2 में बना रहना चाहेगी। चलिए आपको बताते हैं इस मुकाबले के प्रडिक्शन के बारे में।
टॉस रहेगा निर्णायक

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) ने अपना पिछला मुकाबला इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें 206 रन का टारगेट ऑरेंज आर्मी से आसानी से हासिल कर लिया था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करना पहली पारी के मुकाबले थोड़ा आसान हो सकता है, जिसका मुख्य कारण मैदान पर आने वाली ओस है।
पहली पारी में बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है, लेकिन दूसरी पारी में इसका बिल्कुल विपरीत होता है। अगर पिछले मुकाबले को देखा जाए तो यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हो सकता है।
पावर प्ले में बनेंगे इतने रन
दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में पावर प्ले काफी अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम ही स्कोर बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य सेट करने में कामयाब रह सकती है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SRH) पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 60 से 75 रन के बीच स्कोर खड़ा कर सकती है।
वहीं, पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद आरसीबी 195 से 205 के बीच पहुंचने में सफल हो सकती है। जबकि अगर सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) यहां पर पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 50 से 60 के बीच में स्कोर खड़ा कर सकती है। वहीं, पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद हैदराबाद 210 से 220 के करीब पहुंच सकती है, लेकिन ऐसे में उनके एक सेट बल्लेबाजों को अंत तक बल्लेबाजी करना बेहद जरूरी होगा।
मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/गेंदबाज (RCB vs SRH)
आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बात करें तो वह विराट कोहली हो सकते हैं। कोहली ने इस सीजन 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि विराट एक बार फिर इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर मैच के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।
वहीं, इस मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के कप्तान पैट कमिंस हो सकते हैं। कमिंस ने इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से जिस तरह का साथ अन्य गेंदबाज से चाहिए उन्हें वह नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि इस सीजन हैदराबाद की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दे रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अथर्व तायडे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें- RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ 3 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी बेंगलुरु टीम! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Tagged:
RCB vs SRH IPL 2025