RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच 10 अप्रैल (गुरुवार) को होगा, जिसके लिए दोनों टीमें अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही हैं। इससे पहले होम टीम आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया था। वहीं, अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने 15 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में मुकाबला जीता था। अब दिल्ली की नजर लगातार चौथी जीत पर होगी, तो आरसीबी (RCB vs DC) की लक्ष्य इस सीजन की चौथी जीत हासिल करने पर होगी, लेकिन उससे पहले चलिए जानते हैं पिच और मौसम का मिजाज इस मैच में कैसा रहने वाला है।
कैसी रहेगी चिन्नास्वामी की पिच?/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/PlWxybCral8t5iAWXVhc.jpg)
आईपीएल 2025 (RCB vs DC) में इस पिच पर अभी तक सिर्फ एक मैच खेला गया था। उस मैच में आरसीबी (RCB vs DC) का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था, जिसमें जीटी विजयी रही थी। तब सितारों से सजी आरसीबी हाई स्कोरिंग पिच पर 20 ओवर में सिर्फ 169 रन ही बना पाई थी और 8 विकेट से यह मैच हार गई थी। हालांकि, चिन्नास्वामी (RCB vs DC) को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, तो यहां पर गेंदबाजी करना किसी गेंदबाज के लिए बुरे सपने से कम नहीं होता है। आमतौर पर यहां पर चौकों से अधिक छक्के देखने को मिलते हैं। सपाट पिच और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के हक में जाती है। मगर शुरुआत में नई गेंद से यहां पर थोड़ी स्विंग देखने को जरूर मिलती है और मध्य ओवरों में स्पिनर को पिच से घुमाव भी मिलता है, लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजों का पलड़ा यहां पर भारी रहता है।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच वाले दिन बेंगलुरु का तापमान अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। खास बात यह है कि इस दिन बेंगलुरु में बारिश आने की संभावना न के बराबर है, जिसके बाद फैंस इस धमाकेदार मैच का लुत्फ आसानी से उठाते दिखाई देंगे। मैदान में लोग अपनी फेवरेट टीम को जोरों-शोरो से सपोर्ट करते दिखाई देंगे। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान मैदान पर ओस आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- DC Playing XI: अक्षर ने आरसीबी के खिलाफ फेंका तुरूप का इक्का, जीत के लिए उसी के खिलाड़ी की दे रहे बलि, प्लेइंग-XI घोषित!
ये भी पढ़ें- RCB vs DC Match Preview: दिल्ली के जीत का विजयरथ रोकेगी आरसीबी, या खुद घर में खाएगी मार, जानिए मैच की हर छोटी बड़ी बात