/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/6l1KKG0WznZQdq83ferS.jpg)
RCB vs DC MATCH Preview Photograph: (Google Images)
RCB vs DC Match Preview: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 24वां मुकाबला आरबीसी और डीसी (RCB vs DC) के बीच 10 अप्रैल को बैंगलोर में खेला जाएगा. इस मैच का लुफ्त शाम साढ़े सात बड़े से जियो होटस्टार और स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठाया जा सकता है. दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल की कप्तानी में 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर है. जबकि रजत पाटीदार की कप्तानी में आरबीसी ने 4 में से 3 जीत हासिल की हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों से जीत का चौका कौन सी टीम लगा पाती है. आइए इस मैच से पहले तमाम छोटी बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं.
RCB vs DC Match Preview: इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है टक्कर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/6BXrAHgU6mKtNvBc71BS.jpg)
विराट कोहली वर्सेस मिचेल स्टार्क: इस मुकाबले में सभी की निगाहें एक बार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी. किंग कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं. 4 मुकाबलों में 2 फिफ्टी लगा चुके हैं. मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में 67 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में उनका सामना बाएं हाथ के तेज गेंजबाज मिचेल स्टार्क से होगा.
कोहली की कमजोरी रही है कि वो लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के सामने सफर करते हैं. स्टार्क ने कोहली को काफी परेशान किया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में स्टार्क से सामने आरबीसी कैसी शुरुआत दिलाते हैं. पॉवर प्ले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
केएल राहुल वर्सेस जोश हेजलवुड: केएल राहुल आईपीएल में पहली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले रहे हैं. अभी तक 2 मुकाबले खेले चुके हैं. पहले मैच में मध्य क्रम में आजमाया गया था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ 15 रन बना सके. मगर दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ ओपन करने आए और 51 गेंदों में 77 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के देखने को मिले दूसरी तरफ उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड होंगे,
इस आईपीएल 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बिल्कुल शानदार रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में 15.38 की औसत से 8 विकेट लिए हैं, जिसमें पावरप्ले और डेथ दोनों में महत्वपूर्ण ओवर शामिल हैं. आईपीएल में इन दोनों क्रिकेटरों के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहा है. इसलिए, गुरुवार से शुरू हो रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 मैच के दौरान इन दोनों क्रिकेटरों के बीच निश्चित रूप से दिलचस्प मुकाबला होगा.
Weather Report: बैंगलोर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
गुरूवार को आरबीसी और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश अपना रंग दिखा सकती है. मौसम विभाग के मुकाबित बारिश होने की संभावना 15 फीसद है. जबकि मैदान पर बादल भी छाए रहेंगे.तापमान अधिकत्तम 32 डिग्री से न्यूनतम 22 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं इम्यूनिटी 46 और हवा 11 किलोमीटर प्रति रफ्तार से चलेगी
Pitch Report: एम. चिन्नास्वामी में बल्लेबाज या गेंदबाज किसी होगी मौज?
अंत में बात पिच रिपोर्ट की करते हैं. बता दें किबेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. यहां अकसर बड़े और हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हुए नजर आते हैं. जबकि गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. वहीं आईपीएल में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 287/3 है, जो आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था. इस मैदान पर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को 51 और पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम को 41 बार जीत मिली है.ओस के डर से टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का विकल्प चुन सकती है.
Head To Head: किस टीम का पलड़ा है भारी ?
आरबीसी और डीसी (RCB vs DC) की टीम इस बार शानदार लय में दिख रहीं. दोनों टीमों की कमाल युवा खिलाड़ियों के हाथों में अभी खेले गए मैचों में अच्छा प्रदर्शन क्या है. वहीं हेड टू हेड की बात करते तो RCB का पलड़ा भारी दिख रहा है. बता दें कि आईपीएल में दिल्ली और बैंगलोर का आईपीएल में 31 बार आमना-सामना हुआ. जिनमें से आरसीबी ने 19 और डीसी ने 11 मैच जीते हैं और एक मैच का कोई बेनतीजा रहा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार हो सकती है ?
आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल,
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा (आईपी)
DC की संभावित प्लेइंग XI : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी/फाफ डु प्लेसिस (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार (आईपी)
यहा भी पढ़ें: लाइव कमेंट्री में वीरेंद्र सहवाग ने किया जाटों का अपमान, भड़क गए यूजर्स, अब मांफी मांगने की आई नौबत