IPL 2025 Points Table: गुजरात की हार ने मुंबई को दिया फायदा, तो ये टीम प्लेऑफ़ की रेस में हुई जिंदा
Published - 28 Apr 2025, 05:40 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का राजस्थान रॉयल्स से सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद टीम ने 209 रन बनाए। इसके बाद आरआर दिए गए टारगेट को हासिल करने में सफल रही। इस हार की वजह से गुजरात को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
शुभमन गिल के बल्ले ने मचाई तबाही
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग के लिए उतरी गुजरात टाइटंस (RR vs GT) ने शानदार प्रदर्शन कर 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के तूफ़ानी अर्धशतक की बदौलत टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 84 रन और 50 रन निकले। जबकि साई सुदर्शन ने 39 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 13 रन का योगदान दाई। राजस्थान रॉयल्स के लिए महीश थीक्षणा ने दो विकेट झटकी। जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट झटकी।
राजस्थान ने दर्ज की रोमांचक जीत
जवाबी पारी में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में 212 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली। वैभव सूर्यवंशी की तूफ़ानी शतकीय पारी के दम पर टीम यह मैच अपने नाम कर पाई। 265.78 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 11 छक्के निकले। यशस्वी जायसवाल ने 70 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान रियान पराग के बल्ले से 32 रन निकले। नीतीश राणा चार रन बनाकर आउट हो गए।
गुजरात को लगा झटका
RR vs GT मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। यह मुकाबला अपने नाम करने के बाद वो आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में आठवें पायदान पर आ गई है। आरआर की ये मौजूदा सीजन की तीसरी जीत है। अब अगर वह अपने बचे हुए चारों मैच जीत जाती है तो उसका नेट रन रेट सुधर जाएगा। साथ ही राजस्थान अपने खाते में 14 अंक भी दर्ज कर लेगी, जिससे वह प्लेऑफ़ में क्वालीफाई कर सकती है।
दूसरी ओर, बात की जाए गुजरात टाइटंस की तो यह मुकाबला गंवा देने की वजह से उसे नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, जीटी के नेट रन रेट में गिरावट आई है, जिसके कारण वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई और उसकी जगह मुंबई इंडियंस ने ले ली है। सात जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले पायदान पर काबिज है।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table की हाल:
यह भी पढ़ें: वाकई फिक्सिंग करके खेल रहा है राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी! बल्ले के बाद फील्डिंग से हरवाने में लगा मैच
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में शुभमन-सुदर्शन की जोड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में विराट का 2 बार नाम
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर