IPL 2025 Points Table: RCB की जीत ने इन 2 टीमों को दिया झटका, मुंह दिखाने लायक नहीं बची CSK
Published - 03 May 2025, 11:44 PM | Updated - 03 May 2025, 11:56 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: शनिवार को बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) के खिलाफ करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको सीएसके हासिल करने में नाकामयाब हुई। इसके बाद आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं?
RCB ने बनाए 213 रन

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जेकब बेथल और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त 97 रन बनाए। 9.5 ओवर में जेकब बेथल के आउट हो जाने के बाद आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और 157 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेल बेंगलुरु के स्कोरबोर्ड को 213 तक पहुंचा दिया। इस बीच विराट कोहली ने 62 रन और जेकब बेथल ने 55 रन की पारी खेली।
चेन्नई ने गंवाया मैच
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पारी का शानदार आगाज किया। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 48 गेंदों में नौ चौके और पांच छक्के की मदद से 94 रन बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा के बल्ले से आठ चौकों और दो छक्कों के साथ 77 रन निकले। इसके बावजूद सीएसके 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से उसे दो रनों से हार झेलनी पड़ी। शेख रसीद 14 रन और सैम करन 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एमएस धोनी के बल्ले से आठ गेंदों में 12 रन निकले।
IPL 2025 Points Table में RCB को हुआ फायदा
RCB vs CSK मैच जीत जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में तगड़ा फायदा हुआ है। आरसीबी के खाते में अब 16 अंक जमा हो गए हैं, जिसकी वजह से वह पहले पायदान पर कब्जा करने में सफल रही। इसी के साथ रजत पाटीदार एंड कंपनी ने प्लेऑफ़ में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है। हालांकि, इसके कारण मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को नुकसान झेलना पड़ा। ये दोनों टीमें अंक तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर आ गई है। बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स की तो वह दस मैच में नौ हार के साथ दसवें नंबर पर मौजूद है।
यहां देखिए IPL 2025 Points Table:

Tagged:
IPL 2025 RCB vs CSK Rajat Patidar MS Dhoni