IPL 2025 Points Table: दिल्ली की टॉप-2 की उम्मीदों को लगा झटका, तो कोलकाता दोबारा हुई जिंदा, देखिए टॉप-4 का हाल

Published - 29 Apr 2025, 06:35 PM

IPL 2025 Points Table : दिल्ली का केकेआर से मिली हार बाद अंक तालिका में टॉप करने का टूटा सपना तो रहा...
IPL 2025 Points Table : दिल्ली का केकेआर से मिली हार के बाद अंक तालिका में टॉप करने का टूटा सपना तो रहाणे ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा   Photograph: ( Google Image )

IPL 2025 Points Table : दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें सीजन का अपना 10वां मुकाबला कोलकाता के खिलाफ अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला. कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग का विकल्प चुना. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी और केआर ने इस मुकाबले को आखिरकार 14 रनों से जीत लिया. वहीं मैच के बाद अंक तालिका में केकेआर को फायदा हुआ तो दिल्ली को 2 अकों का नुकसान झेलना पड़ा. आइए मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) पर एक नजर डालते हैं कि कौन सी टीम किस पायदान पर खिसक गई है

IPL 2025 Points Table : दिल्ली घर में मिली लगातार तीसरी हार

केकेआर की टीम ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 205 रनों लक्ष्य रखा था. लेकिन, दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी और 14 रनों से इस मुकाबलों को गंवा दिया है. इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में 2 अंक का नुकसान हुआ है. दिल्ली की टीम को पायदान में तो कई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन, मैच जीकर टेबल में ऊपर की ओर जंप करने का सुनहरा मौका था जो उनके हाथ से अपने घर में निकल गया. बता दें कि दिल्ली को दिल्ली का मैदान रास नहीं आ रहा है. उनकी अपने घर में ये तीसरी हार है. केकेआर से पहले आरसीबी ने 6 विकेट से शिकस्त दी तो वही मुंबई ने 12 रनों से धूल चटाई थी.

जीक के बाद KRR ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा

दिल्ली के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी का परिचय दिया. उन्होंने गेंदबाजों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया. इसके अलावा पहले बल्लेबाजी 200 प्लस का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया जो दिल्ली की टीम को मानसिक रूप से तोड़ने के लिए काफी अहम था. जब किसी टीम को डबल हंड्रेड चेज करना होता है को प्रेशर में आ आ जाती है. दिल्ली की टीम के साथ ऐसा ही देखने को मिला. बता दें कि इस मैच मे मिली जीत के बाद केकेआर ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकार रखा है. अगर, आगामी 4 मैचों में जीत मिलती है तो क्वालिफाई करने के चांस बन सकता है

IPL 2025 Points Table : टॉप-5 रेस हुई दिलचस्प

दिल्ली और कोलकाता (DC vs KKR) के बीच खेले गए मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में टॉपृ5 टीमों की बात करे तो पहले आरसीबी की टेबल द टॉप है. उन्होंने 10 मैं से 7 मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. वहीं 6 जीत और 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है. वहीं गुजरात टाइटंस तीसरे और दिल्ली कैपिटल्स चौथे पायदान पर है. इनके अलावा पंजाब किंग्स ने 9 मैचों में 5 जीत और 3 मैचों में हार के बावजूद पाचंवे स्थान पर है.

IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table

यह भी पढ़े: ''इसको 23 करोड़ तो क्या कोई फ्री में ना ले', ' वेंकटेश अय्यर DC के खिलाफ 5 रन पर हुए आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी खटिया खड़ी

Tagged:

Delhi Capitals Kolkata Knight Riders IPL 2025 POINTS TABLE
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर