/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/15/R6UkcTBjeERurZ9fTSdF.jpg)
PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया है। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 15.3 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। 112 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की पारी सिर्फ 95 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मैच के हीरो युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से चार विकेट चटकाकर मैच पंजाब की झोली में डाल दिया।
चहल ने पलटा मैच/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/15/hlD5dEAITdzW0LvPl6ec.jpg)
111 रनों का बचाव करने उतरी पंजाब की तरफ से युजवेंद्र चहल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की और केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स को वापसी करवा दी। इस मैच में चहल ने 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह और रिंकू सिंह के चार सबसे बड़े विकेट चटकाए थे, जिसके दम पर पंजाब ने न सिर्फ इस मैच में वापसी की बल्कि एक हराते मुकाबले को रोमांचक ढंग से जीत भी लिया। चहल के अलावा मार्का जानसेन ने दो विकेट चटकाए। जबकि अर्शदीप ग्लेन मैक्सवेल और जेवियर बार्टलेट ने एक-एक विकेट चटकाया।
कप्तान रहाणे का रिव्यू पड़ा भारी
पंजाब के द्वारा दिए गए 112 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। मार्का जानसेन ने पहले ही ओवर में खतरनाक सुनील नरेन को चलता कर दिया था और इसके बाद क्विंटन डी कॉक भी दो रन बनाकर उनके पीछे-पीछे चल देते हैं। केकेआर ने 7 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे, लेकिन यहां से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी की। यहां से उम्मीद थी कि केकेआर यह मैच आसानी से हासिल कर लेगा, लेकिन कप्तान रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हालांकि, रहाणे अगर रिव्यू लेते तो वह नॉट आउट रहते, मगर उन्होंने रघुवंशी की बात को माना और बाहर चले गए और यहीं से केकेआर की पूरी बल्लेबाज तहस-नहस हो गई।
नहीं चली पंजाब की बल्लेबाजी
केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था, लेकिन यह फैसला उनके हक में बिल्कुल भी नहीं गया। पंजाब की पारी की शुरुआत करने उतरे प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पहले विकेट के लिए 20 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी की, लेकिन प्रियांश के आउट होने के बाद पंजाब की पारी तहस-नहस हो गई। कप्तान अय्यर शून्य के स्कोर पर हर्षित का शिकार बने। इसके बाद पंजाब के बल्लेबाज एक-एक करके आते रहे और आउट होकर पवेलियन लौटते दिखाई दिए। पंजाब के किसी भी बल्लेबाज ने ना ही पारी को संभालने का प्रयास किया और ना ही साझेदारी बुनने का, जिसका नतीजा उन्हें 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट होकर उठाना पड़ा।
केकेआर के गेंदबाजों ने ढाहा कहर
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स वाला कारनामा यहां भी दोहराया और विरोधी टीम को महज 111 रन पर ढेर कर दिया। इस मैच में हर्षित राणा पंजाब के बल्लेबाजों पर कहर पर टूटे और शुरुआती 3 बड़े विकेट हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने भी अपनी मिस्ट्री स्पिन के जाल में पंजाब के बल्लेबाजों को खूब फंसाया और महत्वपूर्ण विकेट अपने खाते में डाले। हर्षित ने 3 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 25 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए, तो उनके स्पिन जोड़ीदार सुनील नरेन ने 3 ओवर में 14 रन दिए और दो विकेट अपने खाते में डाले। इनके अलावा वैभव अरोड़ा को 2.3 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा को 4.2 करोड़ का चूना लगा रहा है ये खिलाड़ी, बीच सीजन ही मालकिन निकाल सकती है बाहर
ये भी पढ़ें- हर्षित राणा ने पहला सीजन खेल रहे खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, OUT कर ऐसे भेजा पवेलियन, हो गया VIDEO वायरल