IPL 2025: ऑरेंज कैप के लिए आपस में भिड़े लखनऊ के 2 बल्लेबाज, तो ऑरेंज कैप नूर अहमद के पास, देखिए टॉप-5 लिस्ट

Published - 08 Apr 2025, 06:34 PM

PBKS vs CSK : orange-purple cap Update
PBKS vs CSK : orange-purple cap Update Photograph: (Google Images)

IPL 2025 Orange and Purple Cap: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में एक बाद एक जबरजस्त और दिल थाम देने वाले देखने को मिले हैं. केकेकआर और लखनऊ के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला. एलएजी ने आखिरी ओवर में 4 रनों से जीत दर्ज की. वहीं आईपीएल का 23वां मुकाबला मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीत मुल्लापुर में खेला गया. इस मुकाबले को पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने होम ग्राउंड में सीएसके को 18 रनों से धूल चटा दी.

वहीं इस मुकाबले में 24 साल के पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने इतिहास रच दिया और आईपीएल में सबसे तेज 39 गेंदों में शतक जमा दिया. वहीं इस शाम को खेले गए मैच में नूर अहमद और खलील अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप के लिए बड़ी दावेदार पेश कर दी है.आइए इन दोनों मैचों के बाद पर्पल और ऑरेंज (Orange Cap and Purple Cap) कैप की दौड़ में क्या बड़ा परिवर्तन हुआ ?

IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस हुई रोमांचक

IPL 2025 Orange and Purple Cap
IPL 2025 Orange Cap

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में 8 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला दोपहर को केकेआर और लखनऊ के बीच खेला गया. इस मुकाबले मेंमुकाबले में निकोलस पूरन का जलवा देखने को मिला. जिन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली. इसी के साथ पूरन 5 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. फिलहाल वो ओरेंज कैप के बड़े हकदार हैं. उन्होंने 5 मैचों में 72 की औसत से 288 रन बना लिए हैं और पहले स्थान पर विराजमान है अभी ओरेंज कैप निकोलस पूरन के सर सजी है.

दूसरे पायदान पर मिचेल मार्श आ गए हैं. उन्होंने सूर्याकुमार को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान हासिल कर लिया है. केकेआर खिलाफ 81 रनों की पारी खेलकर रन 265 रन बना लिए हैं. अब सूर्यकुमार यादव 199 रनों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक दए हैं. वहीं चौथे स्थान पर साई सुदर्शन 191 रन बनाए और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे 184 रनों के साथ 5वें पायदान बने हुए हैं.

IPL 2025 Orange Cap Top-5 Batters

1. निकोलस पूरन- 201 रन
2. मिचेल मार्श - 265 रन
3. सूर्यकुमार यादव 199 रन
4. साई सुदर्शन 191 रन
5. अजिंक्य रहाण- 184 रन

IPL 2025 Orange Cap: पर्पल कैप के लिए नूर अहमद के सर सजी

IPL 2025 Orange Cap: पर्पल कैप के लिए नूर अहमद के सर सजी
IPL 2025 Orange Cap: पर्पल कैप के लिए नूर अहमद के सर सजी

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर्स में सिर्फ 32 रन दिए. इस दौरान वह शतकवीर प्रियांश आर्या का विकेट लेने में सफल रहे. इस के साथ वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल आए हैं. उनके 4 मैचों में 10 विकेट हो गए हैं. इसी के साथ पर्पल कैप उनके सर पर सजी हुई है.

जबकि दूसरे स्थान पर खलील अहमद है. जिनके नाम 10 विकेट हैं. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को नुकसान हुआ है. वो दूसरे स्थान के से तीसरे पायदान पर खिसक गए. जिन्होंने 10 विकेट चटकाई है. वहीं जीटी के लिए डेब्यू सीजन खेल रहे मोहम्मद सिराज 9 विकेट लेकर चौथे स्थान पर है. वहीं मिचेल पांचवें नंबर पर है और उनके खाते में 9 विकेटे दर्ज हैं.

IPL 2025 Purple Cap Top-5 Bwolers

1. नूर अहमद-11 विकेट
2. खलील अहमद- 10 विकेट
3. हार्दिक पांड्या- 10 विकेट
4. मोहम्मद सिराज- 9
5. मिचेल स्टार्क- 9 विकेट

यह भी पढ़े: प्रियांश आर्या के शतक का जश्न मनाते हुए OOPS MOMENT का शिकार हुईं प्रीति जिंटा, VIDEO ने लगाई आग

Tagged:

IPL 2024 Orange and Purple Cap IPL 2025 Noor Ahmad Nichoclas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.