DC vs RR Preview: लड़खड़ाती राजस्थान के सामने दिल्ली का इम्तेहान, कौन मारेगा बाजी? जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी
Published - 15 Apr 2025, 11:56 AM

Table of Contents
DC vs RR preview : आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठी है. यह मैच 16 अप्रैल (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. डीसी को लगातार 4 जीत के बाद अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी थी, जबकि राजस्थान ने अपने 6 मैचों में से केवल 2 जीते हैं और साधारण प्रदर्शन के चलते इस मैच से पहले आईपीएल 2025 अंक तालिका में नंबर 8 पर है. ऐसे में दोमों जीत के लिए ऐड़ी चोटी का दमखम लगा सकती है. आइए इस मैच से पहले हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में जान लते हैं.
DC vs RR preview : इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है टक्कर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/15/gNzeJYYDcLa1GQCYJpL7.jpg)
1. यशस्वी जायसवाल बनाम मुकेश कुमार
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें रहने वाली है.जायसवाल उन खिलाड़ियों में से हैं नई बॉल के साथ किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. क्योंकि उन्होंने इस साल पहले ही 2 अर्धशतक लगाए हैं. पावरप्ले ओवरों में पेसर मुकेश कुमार के साथ उनका आमना-सामना काफी रोचक हो सकता है. मुकेसश कुमार पहले भी यशस्वी को चुनोती दे चुके हैं. मुकेश ने आईपीएल मुकाबलों में जायसवाल को 2 बार आउट किया है. इस बार भी उनकी आउट करने पर निगाहें रहने वाली है.
2. केएल राहुल बनाम जोफ्रा आर्चर
इस मुकाबले के सबसे अहम खिलाड़ी केएल राहुल और जोफ्रा आर्चर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी कला के माहिर है. वहीं इस सीजन में केएल राहुल ने कुछ सनसनीखेज पारियां खेली हैं. उनके बल्ले से नाबाद 93 और 77 रन निकले. वहीं इस सीजन में रफ्तार के सौदागर ने आर्चर ने 6 मैचों में इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ 5 विकेट लिए हैं. दोनों के बीट टक्कर कड़ी रहने वाली है.
3. करुण नायर बनाम वानिंदु हसरंगा
दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ करुण नायर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया. जिन्होंने अपना इम्पैक्ट छोड़ते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रनों की पारी खेलकर आईपीएल में शानदार वापसी की. आरआर उनके गुस्से का सामना नहीं करना चाहेगा और वानिंदु हसरंगा पर बीच के ओवरों में नायर को शांत रखने की जिम्मेदारी होगी. विशेष रूप से नायर की कमजोरी स्पिनर रहे हैं. नायर 31 आईपीएल पारियों में 35.14 की औसत से 7 बार लेग स्पिनरों का शिकार हुए हैं.
Weather Report: बुधवार को दिल्ली में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज ?
भारत में इन दिनों कई राज्यों में मौसम ने अचानक तेजी से करवट बदली है. यूपी में कई जिलों में बीती दिनों बारिश खबरें आई थी. जिसकी वजह से यूपी से सटे दिल्ली के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आया. वहीं बदा दें कि बुधवार को दिल्ली में खेले जाने वाले मैच में बारिश का कोई खतरा नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में बारिश की संभावना 0 फीसद है. तापमान 39 डिग्री से 24 डिग्री तक गिर सकता है. उमस 40 फीसद रहेगी. हालां कि हवाएं 8 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी जो खिलाड़ियों के राहत पहुंचाने का काम कर सकती है.
Pitch Report : अरूण जटेली स्टेडियम में होगी रनों की बरसात
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां पाता पिच होती है और स्टेडियम ओर मैदान की तुलना में काफी छोटी है. जिसकी वजह से इस मैदान पर चौके- छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. बता दें कि 13 अप्रैल को आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला गया और यह एक हाई-स्कोरिंग मैच साबित हुआ. जिसमें MI ने 20 ओवर में 205/5 रन बनाए, जिसके बाद DC ने दूसरी पारी में 193 रन बनाए. ध्यान रखे की स्पिनर अहम रोल अदा कर सकते हैं. क्योंकि, स्पिनरों ने 12 में से 9 विकेट चटकाए और तेज गेंदबाजों की तुलना में ज़्यादा किफायती हुए थे. यह बात दोनों कप्तान अपने दिमाग में जाता रखना चाहेंगे.
Head To Head : क्या कहते हैं आकड़े ?
दिल्ली को भले ही पिछला मैच मुबई से करीबी मुकाबले में हार मिली हो, लेकिन डीसी शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. वहीं हेड टू हेड के बीत करे तो दोनों टीमों का आईपीएल के इतिहास में 29 बार आमना सामना हुआ है. जिसमें दिल्ली ने 14 जीते हैं, जबकि आरआर ने 15 मैचों में वियज प्राप्त की है. दोनों टीमों की हार-.जीत में कोई खास अंतर नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार से हो सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइग-XI : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: करुण नायर
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइग-XI : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे,
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे/कुमार कार्तिकेय
यह भी पढ़े: आईपीएल 2025 के बीच आई बुरी खबर, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए लीग से बाहर, दो के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
Tagged:
DC vs RR IPL 2025 Match Preview head to head Weather and Pitch Report