RR vs PBKS: यशस्वी-सूर्यवंशी की पारी पर हेटमायर ने फेरा पानी, पंजाब ने 10 रन से राजस्थान को दी मात
Published - 18 May 2025, 07:17 PM | Updated - 18 May 2025, 07:31 PM

Table of Contents
RR vs PBKS: रविवार (18 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के डबल हेडर का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे।
220 रन के विशाल काय स्कोर का पीछा करने उतरी पिंक आर्मी को 10 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। शुरुआत में राजस्थान (RR vs PBKS) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पंजाब की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया था, लेकिन इसके बाद अन्य बल्लेबाज अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। राजस्थान की यह आईपीएल 2025 की 10वीं हार है तो पंजाब 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।
राजस्थान ने फिर किया निराश

राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि राजस्थान के बल्लेबाज इस सीजन वाली गलती इस मुकाबले में वापस नहीं दोहराएंगे। पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने टीम को तूफानी शुरुआत दी।
दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 29 गेंदों पर 76 रन की बेमिसाल शुरुआत ही। इस दौरान वैभव ने 15 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली थी तो यशस्वी ने 14 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया था। एक समय यह मैच राजस्थान (RR vs PBKS) के पक्ष में आसानी से जाता दिख रहा था, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है।
वैभव के अलावा, यशस्वी ने 25 गेंदों पर तेज तर्रार 50 रन की पारी खेली थी तो कप्तान संजू सैमसन (20) और कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (13) बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके। लेकिन ध्रुव जुरेल अंत तक टीम को जीत दिलाने के लिए अकेले ही लड़ते रहे, मगर दूसरे छोर से उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का सहयोग बिल्कुल भी नहीं मिला। ध्रुव ने इस मैच में 31 गेंदों पर 53 रन की यादगार पारी खेली थी। मगर इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।

जयपुर में दिखा पंजाब का जलवा
आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है, लेकिन शुरुआत में यह फैसला उनके खिलाफ जाता दिख रहा था क्योंकि सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो प्रभसिमरन सिंह ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाकर पंजाब का साथ छोड़ दिया।
इसके अलावा इस सीजन का पहला मुकाबला खेल रहे मिशेल ओवेन खाता तक नहीं खोल सके और एक समय पंजाब ने 33 रन पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने नेहल वढेरा के साथ मिलकर पारी को संभाला।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी की, जिसमें कप्तान अय्यर ने 25 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया। अय्यर के आउट होने के बाद वढेरा ने शशांक सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों पर 58 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन वढेरा 37 गेंदों पर 70 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि, शशांक सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने छठे विकेट के लिए 24 गेंदों पर नाबाद 60 रन की अहम भागेदारी की, जिसके दम पर पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 219 रन लगाने में कामयाब रहा। इस मुकाबले में शशांक ने 30 गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली तो अजमतुल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी खेली।
तुषार देश पांडे ने किया धमाल (RR vs PBKS)
जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) की ओर से तुषार देश पांडे ने कमाल का प्रदर्शन किया। शुरुआती मुकाबलों में खराब फॉर्म से जुझ रहे तुषार ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 37 रन देकर दो बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। तुषार ने पहले प्रियांश आर्य को चलता किया तो प्रभसिमरन सिंह की पारी को समाप्त करने में अहम योगदान इसी तेज गेंदबाज ने दिया था।
लेकिन उनके अलावा राजस्थान (RR vs PBKS) का अन्य कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा। इस मैच में तुषार के अलावा क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला था। पंजाब के खिलाफ राजस्थान को जोफ्रा आर्चर की कमी साफ खलती दिखाई दे रही थी।
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ का ये गुरूमंत्र अगर जीवन में अपनाया, तो बन जाएगा करियर, सुपरस्टार बनने का है सबसे बड़ा रास्ता
Tagged:
IPL 2025 RR vs PBKS