वरुण चक्रवर्ती ने पर्पल कैप के क्लब में मारी एंट्री, ऑरेंज कैप पर पूरन का कब्जा बरकरार, यहां देखें टॉप 5 खिलाड़ियो की लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने ऐतिहासिक मैच में गत विजेता केकेआर को 16 रन से हरा दिया है। इस मैच की समाप्ति के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Orange & Purple Cap Update

Orange & Purple Cap Update: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने ऐतिहासिक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब 111 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं, 112 रनों का पीछा करने आए केकेआर के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 95 रन पर ढेर हो गए। इस जीत के नायक युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने चार विकेट हासिल कर मैच को पूरी तरह से ही पलट कर रख दिया। इस रोमांचक मैच की समाप्ति के ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की अपडेट लिस्ट भी जारी हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कौन खिलाड़ी है टॉप पर।

ऑरेंज कैप के टॉप 5 खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अभी तक सबसे अधिक रन लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बनाए हैं। इस सीजन पूरन ने 7 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 59.50 की औसत और 208.77 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

वहीं, ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में दूसरे स्थान पर साई सुदर्शन हैं। गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने 6 पारियों में 329 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर लखनऊ के मिचेल मार्श 295 रनों के साथ मौजूद हैं। जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 6 पारियों में 250 रन के साथ चौथे स्थान पर कायम हैं। वहीं, विराट कोहली 248 रनों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

पर्पल कैप की अपडेट लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद 7 पारियों में 12 विकेट के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। नूर ने इस सीजन 14.25 की औसत और 7.12 की शानदार इकॉनमी से विकेट चटकाए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने काफी लंबे समय से इस कैप पर कब्जा जमाए रखा है।

पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद 11 विकेट के साथ बने हुए हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 7 पारियों में 11 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, डीसी के कुलदीप यादव 5 पारियों में 10 विकेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वरुण चक्रवर्ती इस लिस्ट में 10 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वरुण ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें- ''बीवी से धोखा खाए आदमी से पंगा कभी मत लेना'', युजवेन्द्र चहल ने हारे हुए मैच में पंजाब को दिलाई करिश्माई जीत, फैंस ने तारीफ में बांधे पुल

ये भी पढ़ें- PBKS vs KKR: अजिंक्य रहाणे की इस बेवकूफी ने KKR को हरवाया जीता हुआ मैच, पंजाब किंग्स ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बचा लिए 111 रन

purple cap Orange and Purple Cap Orange-Purple Cap Orange-Purple Cap Race