/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/nROsbNBHpyxQsNMaeGGl.jpg)
LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लगातार पांच हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले मेजबान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बैटिंग करने उतरी LSG (LSG vs CSK) ने कप्तान पंत की धमाकेदार 63 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 166/7 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में येलो आर्मी ने 20वें ओवर में यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
धोनी की तूफानी पारी/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/WqGJdudk14zphJevzNw5.jpg)
167 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) को उनको दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दी। आईपीएल का पहला मैच खेल रहे शेख रशीद और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने मिलकर टीम को 30 गेंदों पर 52 रन की शानदार शुरुआत दी। हालांकि, 27 रन बनाकर शेख रशीद पवेलियन लौट गए। वहीं, 37 के निजी स्कोर पर रचिन रवींद्र भी चलते बने। इसके बाद चेन्नई के देखते ही देखते 74 पर दो विकेट से 111 रन पर पांच विकेट गिर गए।
यहां से चेन्नई को अभी भी 30 गेंदों पर 56 रन की दरकार थी, जिसके बाद कप्तान धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। जहां शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए थे, तो वहीं कप्तान धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए, तो दिग्वेश राठी, एडन मार्करम और आवेश खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
यहां हारा लखनऊ
बता दें कि कप्तान पंत की सबसे बड़ी गलती रवि बिश्नोई को 17वां ओवर नहीं देना था क्योंकि उस समय धोनी क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, जिसके बाद वहां पर वह एक ओवर बिश्नोई से करवा सकते थे। पंत ने 17वां ओवर डालने के लिए शार्दुल ठाकुर को बुलाया और वहीं से सारा मैच येलो आर्मी की तरफ मुड़ गया।
पंत ने खेली धांसू पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ (LSG vs CSK) ने पहले ही ओवर में एडन मार्करम (6) के रुप में एक बड़ा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद ऑरेंज कैप होल्डर निकोलस पूरन भी 9 गेदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। 23 रन पर दो बड़े विकेट गंवाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि, मार्श 30 रन बनाकर आउट हो गए थे।
मार्श के जाने के बाद पंत ने आयुष बदोनी (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 32 और अब्दुल समद (20) के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, मगर उन्हें किसी भी बल्लेबाज का भरपूर साथ नहीं मिल सका। कप्तान पंत ने चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ 49 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 63 रन बनाए थे। पंत ने अपनी पारी में चार चौके और चार आसमानी सिक्स जड़े थे।
नूर अहमद को नहीं मिली सफलता
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने चार ओवर के भीतर LSG के दो विकेट को जल्दी समेट दिया था। इस मैच में खलील अहमद ने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट चटकाया था। वहीं, अंशुल कंबोज को सिर्फ 3 ओवर फेंकने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस सीजन दूसरा मैच खेल रहे जेमी ओवरटर्न ने 2 ओवर फेंके, जिसमें 24 रन दिए, तो रवींद्र जडेजा ने तीन ओवर में 24 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित कीं।
इसके अलावा मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 45 रन खर्च किए और दो विकेट अपने खाते में डाले। पर्पल कैप होल्डर नूर अहमद ने काफी किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए। मगर वह इस दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। खास बात यह कि वह पहली बार किसी मैच में बिना किसी विकेट के गए हैं।
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी से बदतमीजी पर उतरे आयुष बदोनी! ऋषभ पंत को करवाना पड़ा बीच बचाव, VIDEO वायरल