ईशान किशन के लिए अलग से 30 करोड़ लेकर बैठेगी ये फ्रेंचाईजी, सीधा बनाने वाली है कप्तान

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी इस बार मुंबई इंडियंस ने रिलीज करने का फैसला किया है। लेकिन मुंबई के इस फैसले से ईशान काफी खुश होंगे क्योंकि एक फ्रेंचाईजी उनके लिए 30 करोड़ रुपये लेकर....

author-image
CAH Cricket
New Update
Ishan Kishan

आईपीएल 2025 को लेकर इस बार मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ी के नाम भी होने वाले हैं, जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बढ़ता जा रहा है। इस बार के मेगा ऑक्शन में 5 टीमों को नए कप्तान की तलाश होगी। 

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी इस बार मुंबई इंडियंस ने रिलीज करने का फैसला किया है। लेकिन मुंबई के इस फैसले से ईशान काफी खुश होंगे क्योंकि एक फ्रेंचाईजी उनके लिए 30 करोड़ रुपये लेकर बैठी है और ऑक्शन में उनको टीम में शामिल करने के लिए जी-जान एक कर देगी। आइए आपको बताते हैं कि ये कौन सी फ्रेंचाईजी है….

यह भी पढ़िए- जय शाह से नाराज अजिंक्य रहाणे ने हमेशा के लिए भारत छोड़ने का किया फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

ईशान किशन के लिए तैयार है LSG

Ishan Kishan

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बीते 7 सालों से मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा बने हुए थे। लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाईजी ने उनको रिलीज करने का फैसला किया है। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई टीमें ईशान किशन के लिए बोली लगाती हुई नजर आएंगी। लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम उनके लिए अलग से 30 करोड़ रुपये लेकर बैठी होगी। लखनऊ टीम मैनेजमेंट हर हाल में ईशान किशन (Ishan Kishan) को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा। 

लखनऊ को हर हाल में चाहिए ईशान किशन!

साल 2022 से आईपीएल में जुड़ी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए अब तक विकेटकीपर और कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल निभा रहे थे। लेकिन इस बार उनके और टीम के बीच हुए मतभेद के चलते वो मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। तो ऐसे में अब लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है जो कि ईशान किशन के रूप में खत्म हो सकती है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज हैं और विकेट के पीछे भी उनके हाथ कमाल के हैं जिसके चलते लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम उनके लिए 30 करोड़ रुपये तक खर्च करने के लिए तैयार रहेगी। 

ईशान किशन का आईपीएल प्रदर्शन 

ईशान किशन (Ishan Kishan) का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने साल 2016 में गुजरात लाइंस के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। दो साल के बाद वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए। ईशान ने अब तक 105 मैच खेले हैं जिसमें 2644 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं। पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 पारियों में 320 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 148.83 का रहा था। 

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगाएगी इस खिलाड़ी के करियर पर श्राप, गौतम गंभीर की जिद भी डूबने से नहीं बचा पाएगा नाम

 

lucknow super giants ISHAN KISHAN IPL 2025 Mega auction