IPL 2025 से पहले केएल राहुल फैंस के लिए बुरी खबर, दिल्ली कैपिटल्स के इस फरमान से टूटेंगे दिल
Published - 20 Mar 2025, 05:50 AM

Table of Contents
KL Rahul: आईपीएल 2025 के रंगा रंग कार्यक्रम की शुरुआत सिर्फ 48 घंटे में होने वाली है। लेकिन पहले मैच की शुरुआत से कुछ घंटे पहले केएल राहुल के चाहने वालों को दिल्ली कैपिटल्स ने झटका दे दिया है। राहुल के फैंस को उम्मीद थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज अपने पुराने रोल में दिखाई देंगे। लेकिन लीग शुरू होने से कुछ दिन पहले दिल्ली ने बड़ा झटका दे दिया है। अब क्या है मामला चलिए जानते है
KL Rahul आईपीएल में करेंगे मध्यक्रम में बल्लेबाजी !
मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले ही आईपीएल 2025 में कप्तान बने से अस्वीकार कर लिया था। अब उन्होंने एक और बड़ा फैसला किया है। ऐसे संकेत हैं कि वह अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। दिल्ली की कप्तानी के दावेदार माने जा रहे राहुल ने पहले कप्तानी ठुकरा दी थी और अब माना जा रहा है कि वह अपना बल्लेबाजी नंबर बदल सकते हैं। कर्नाटक के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पदार्पण किया। लेकिन भारतीय टीम में उनकी बल्लेबाजी की स्थिति हमेशा बदलती रहती है।
इस वजह से लिया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि केएल राहुल (KL Rahul)पर स्थिति के आधार पर पारी को संभालने या तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। ज्ञात हो कि इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक के टूर्नामेंट से हटने के बाद दिल्ली और राहुल को यह फैसला लेना पड़ा। हैरी ब्रूक ने डीसी को मध्यक्रम में एक मजबूत खिलाड़ी की जरूरत महसूस कराई, इसलिए केएल को मध्यक्रम में खेलने का फैसला किया गया है।
राहुल ने टीम इंडिया में भी यहि रोल निभाया
गौरतलब हो कि केएल राहुल(KL Rahul) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में फिनिशर के रूप में प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली, इसलिए फिनिशर की जिम्मेदारी राहुल पर आ गई और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और सेमीफाइनल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। वही उसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आयोजित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले थे। लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद उन्हें फिर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। पिछली टेस्ट सीरीज में राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे।
ये भी पढ़िए : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, 9 शादीशुदा क्रिकेटरों को मौका
Tagged:
Delhi Capitals kl rahul IPL 2025