KKR vs SRH Preview: हार की आग में जलकर आई कोलकाता और हैदराबाद, अबकी बार कौन किसको देगा मात, जानिए सभी जानकारी

Published - 02 Apr 2025, 12:32 PM

SRH vs KKR

वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 15वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) से होगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पैट कमिंस को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में यह मुकाबला जीतकर हैदराबाद की टीम अभियान में वापसी करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, केकेआर भी पिछला मैच गंवाकर मैदान में उतरेगी। लिहाजा, SRH vs KKR दोनों टीमें मैच जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी।

फ़ॉर्म में वापसी करना कोशिश चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद

SRH Playing XI vs KKR IPL

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की। सीजन के अपने पहले मैच में पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से करारी शिकस्त दी और जीत का खाता खोला। हालांकि, इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एसआरएच को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम टीम के लिए बड़ी परेशानी साबित हुआ। पहले मैच में धमाल मचाने वाले ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा अच्छी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो इन बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

कोलकाता को होगी जीत की तलाश

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब तक कुछ भी सही नहीं गुजरा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ीं, जिसमें मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से हराया। कोलकाता के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) को पटखनी देकर वापसी करना चाहेगी।

SRH vs KKR मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत

ट्रेविस हेड बनाम हर्षित राणा

सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा था। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा। इसलिए वीरवार को खेले जाने वाले मैच में विस्फोटक पारी खेल फ़ॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे। अपनी रफ़्तारभरी गेंद से वह ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर हैदराबाद को बड़ा झटका देना चाहेंगे।

ईशान किशन बनाम सुनील नरेन

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली। ईडन गार्डन्स की पिच पर वह एक बार फिर बोलर्स के लिए काल साबित हो सकते हैं। उन्हें आउट करने के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने खतरनाक गेंदबाज सुनील नरेन का इस्तेमाल करेंगे।

पिच-मौसम का ऐसा रहेगा हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अगर इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चूंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, इसलिए खिलाड़ियों के लिए छक्के और चौके लगाना आसान हो जाता है। यहां का सर्वोच्च स्कोर 228 रन है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो वीरवार को कोलकाता में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है।

KKR vs SRH मैच के लिए कोलकाता-हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और स्पेंसर जॉनसन।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेट-कीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने टीम बदलने का किया फैसला, बोर्ड से की इसके लिए रिक्वेस्ट

यह भी पढ़े: IPL 2025 में अब तक अपनी छाप छोड़ चुके इन 3 खिलाड़ियों पर है गौतम गंभीर की पैनी नजर, किसी भी समय करा देंगे टीम इंडिया में डेब्यू

Tagged:

IPL 2025 KKR vs SRH Travis Head pat cummins
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.