IPL 2025 में अब तक अपनी छाप छोड़ चुके इन 3 खिलाड़ियों पर है गौतम गंभीर की पैनी नजर, किसी भी समय करा देंगे टीम इंडिया में डेब्यू

Published - 02 Apr 2025, 07:57 AM

Gautam Gambhir,  IPL 2025 , Prabhsimran Singh

Gautam Gambhir: आईपीएल में हर साल युवा सितारे जन्म लेते हैं। इस बार भी कई सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है। लेकिन कुछ की चमक टीम इंडिया के कोच और सिलेक्टर की नजरों में भी पढ़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि वह भारत के लिए टी20 डेब्यू कर लेंगे। कुल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी चमक से गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को आकर्षित कर सकते हैं। अब यह खिलाड़ी कौन है। आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं...?

आईपीएल 2025 में इन प्लेयर्स पर होगी Gautam Gambhir की नजर!

प्रभसिमरन सिंह

Prabhsimran Singh

वैसे तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया को कई ओपनिंग खिलाड़ी दिए हैं। लेकिन बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का प्रदर्शन बेहतरीन है। उन्हें नजरअंदाज करना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। खासकर आईपीएल 2025 में एलएसजी के खिलाफ 202 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों में 69 रन बनाने के बाद तो यह मुश्किल है। तो उन्होंने 36 आईपीएल मैचों में 23.06 की औसत और 148.48 की स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. 103 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

अंकित वर्मा

aniket verma

मध्य प्रदेश के बल्लेबाज अंकित वर्मा ने अब तक एसआरएच के लिए तीन मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो शानदार है। अगर वह ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हैं तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ध्यान जरूर खींचेंगे। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 205 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 71 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।

आशुतोष शर्मा

Ashutosh Sharma POTM

आशुतोष शर्मा ने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था। लेकिन तब वह ज्यादा मौके नहीं बना पाए थे। लेकिन आईपीएल 2025 में उन्हें पहले ही मैच से मौका मिल गया। इसकी शुरुआत उन्होंने दमदार अंदाज में की है। पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। अगर वह इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग वाली टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़िए: ''सभी टीमों में खेल...'' लखनऊ को 8 विकेट से हराने के बाद श्रेयस अय्यर ने उड़ाया मजाक, ऋषभ पंत की टीम की क्षमता पर उठा दिए सवाल

Tagged:

team india Gautam Gambhir IPL 2025 Prabhsimran Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.