प्रभसिमरन सिंह ने सुनील नरेन के साथ किया खिलवाड़, राइटी से लेफ्टी बनकर जड़ा SIX, VIDEO मिस नहीं कर सकते आप

Published - 26 Apr 2025, 04:32 PM

KKR vs PBKS Sunil

Prabhsimran Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सटीक निशाने पर बैठा। पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्या ने कोलकाता के गढ़ ईडन गार्डंस में जो तूफान मचाया वह यकीनन नाइट राइडर्स के फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन पंजाब के फैंस इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर मंत्रमुग्ध हो गए होंगे। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 120 रन की साझेदारी की, लेकिन इस मैच में प्रभसिमरन (Prabhsimran Singh) ने मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेल के साथ जिस तरह का खिलवाड़ किया वह देखकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे। प्रभसिमरन का राइटी से लेफ्टी बनकर जड़ा सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राइटी से लेफ्टी बनकर जड़ा SIX
KKR vs PBKS Sunil IPL

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्या ने पहली ही गेंद से कोलकाता ने गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। 10वें ओवर तक एक भी विकेट नहीं मिलने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रमुख मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को गेंद थमाई, लेकिन कप्तान को भी नहीं पता था कि इस ओवर में उनका हाल अन्य गेंदबाजों से भी बुरा होने वाला है। नरेन के ओवर की पहली गेंद फेस कर रहे प्रियांश आर्या ने लॉन्ग-ऑन की तरफ सिक्स जड़ दिया था।

इसके बाद दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) को स्ट्राइक दे दी। सुनील नरेन की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह राइटी से पहले लेफ्टी बल्लेबाज बनते हैं और लेग स्टंप पर फेंकी गई गेंद को स्विच हिट की तरह खेलकर डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जोरदार दनदनाता छक्का जड़ देते हैं। इस ओवर में भारत के दो अनकैप्ड बल्लेबाज विश्व स्तरीय गेंदबाज सुनील नरेल की गेंदों की धज्जियां उड़ा देते हैं। बता दें कि इन दोनों ने मिलकर सुनील नरेन के इस ओवर में कुल 22 रन बटोरे थे, जिसमें तीन सिक्स शामिल थे।

प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफानी पारी

पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पहली ही गेंद से अपने इरादों का जाहिर कर दिया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की शानदार साझेदारी की, लेकिन प्रियांश आर्या 35 गेंदों पर 197.14 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर यहां से फिर प्रभसिमरन सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।

अय्यर और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 16 गेंदों पर 40 रन की विस्फोटक साझेदारी की, जिसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इस साझेदारी में प्रभसिमरन सिंह ने 12 गेंदों पर 35 रन का योगदान तो अय्यर ने 4 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाए थे। इस मैच में प्रभसिमरन (Prabhsimran Singh) ने कुल 49 गेंदें खेली थीं, जिसपर उन्होंने 83 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छ्क्के ठोके थे।

ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS: मैक्सवेल समेत इन 4 खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI में एंट्री, पंजाब पहले करने वाली है बल्लेबाजी

ये भी पढ़ें- अंबाती रायुडू ने आखिरकार एमएस धोनी की खिलाफत में दिया बयान, CSK के बुरे हाल होने पर सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

Prabhsimran Singh IPL 2025 KKR vs PBKS
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर