ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे विराट कोहली, पर्पल कैप पर प्रसिद्ध का राज बरकरार, यहां देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट

Published - 26 Apr 2025, 06:22 PM

Cap Update

Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। मगर केकेआर जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो एक ओवर बाद ही बारिश ने दस्तक दे दी, जिसके कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, इस मैच की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लेटेस्ट लिस्ट में भी बदलाव किया गया है।

ऑरेंज कैप की ताजा अपटेड

गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं। सुदर्शन ने इस सीजन 8 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 417 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 पारियों में 5 अर्धशतक निकले हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9 पारियों में 392 रन के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 9 पारियों में 5 अर्धशतक ठोके हैं। वहीं, निकोलस पूरन 9 पारियों में 377 रन की मदद से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। पूरन काफी लंबे समय से पहले स्थान पर बने हुए थे। जबकि मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 9 पारियों में 373 रन की मदद से चौथे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, पांचवें स्थान पर जोस बटलर 356 रन के साथ मौजूद हैं।

पर्पल कैप में कौन आगे?

गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 8 पारियों में 16 विकेट के साथ पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में पहले स्थान पर बरकरार हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन 14.12 की दमदार औसत और 7.29 की कंजूसी भरी इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 9 पारियों में 16 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जबकि 9 पारियों में 14 विकेट के साथ नूर अहमद तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, 8 पारियों में 13 विकेट के साथ हर्षल पटेल पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में चौथे पायदान पर विराजमान हैं। दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 8 पारियों में 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स को लगा करारा झटका, बारिश की भेट चढ़ा मुकाबला, दोनों टीमों में बंटे बराबर अंक

ये भी पढ़ें- प्रभसिमरन सिंह ने सुनील नरेन के साथ किया खिलवाड़, राइटी से लेफ्टी बनकर जड़ा SIX, VIDEO मिस नहीं कर सकते आप

Tagged:

purple cap and Orange Cap Orange and Purple Cap Orange-Purple Cap Race Orange-Purple Cap purple cap
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM