बड़ी खबर: IPL 2025 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, अचानक बदलनी पड़ी इस बड़े मुकाबले की तारीख

Published - 28 Mar 2025, 04:43 PM

IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का रोमांच चरम पर है। सीजन के अब तक आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने तूफानी प्रदर्शन से प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है। तो चलिए जानते हैं कि IPL 2025 के मैच कब और कहां खेले जाएंगे?

IPL 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव!

IPL 2025 (4)

28 मार्च को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का नौवां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने 196 रन बनाए। इस दौरान कप्तान के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का भी बल्ला खामोश रहा। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के 19वें मैच के कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला किया है।

इस दिन खेला जाएगा मैच

6 अप्रैल को आईपीएल 2025 का डबल हेडर मुकाबला खेला जाना था, जिसके लिए दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होनी थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी मिली। लेकिन कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से इस मैच को रेशेड्यूल करनी की सिफारिश की। भारतीय बोर्ड द्वारा जारी की विज्ञप्ति में लिखा गया कि,

“क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से कोलकाता पुलिस ने मांग की थी, जिसमें रामनवमी के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मांग रखी गई थी. उसी मांग के बाद कोलकाता-लखनऊ के मैच को अब 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे करवाया जाएगा. बाकी के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।”

ऐसा रहेगा शेड्यूल

नए शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार यानी 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच भिड़ंत होगी। जबकि शाम 7:30 बजे को महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मैच की मेजबानी करेगा। वहीं, अब 6 अप्रैल को सिंगल हेडर मैच का आयोजन होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी। अन्य किसी भी मैच के शेड्यूल में बदलाव नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में खेलने से किया मना! बेहद चौंकाने वाली है वजह

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने 'मलिंगा स्टाइल' में की जूनियर मलिंगा की कुटाई, पहले हेलमेट पर गेंद खाई, फिर मचा दी तबाही

Tagged:

kkr vs lsg IPL 2025 CSK vs PBKS
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर