IPL 2025: खिलाड़ियों का करियर बनाने के बजाय बर्बाद करती है ये फ्रेंचाइजी, भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार के इशारे पर होता है काम

Published - 31 Mar 2025, 12:29 PM

csk did not give chance to young player

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन भी अपने रोमांचक मैचों के साथ जारी है। हर सीजन की तरह ही इस सीजन भी कई युवा खिलाड़ियों का नाम चर्चा में आ रहा है। विश्व की इस सबसे बड़ी लीग की खासियत ही युवा खिलाड़ियों को मिलने वाली पहचान मानी जाती है। कई खिलाड़ियों को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में मौका मिला है। लेकिन आज हम आपको लीग की उस फ्रैंचाइजी के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका न के बराबर मिलते दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के एक सुपरस्टार की इसमें सहमति भी शामिल रहती है।

इस फ्रैंचाइजी में होता है युवा खिलाड़ियों का करियर बर्बाद

csk did not give chance to young player (1)

आईपीएल (IPL 2025) की सबसे सफल फ्रैंचाइजी में अपना नाम दर्ज करा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स में युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन का मौका न के बराबर मिलता दिख रहा है। पिछले काफी सालों में देखा गया है कि सीएसके की टीम में ज्यादातर उम्रदराज खिलाड़ियों को चुना जा रहा है। कई बार दिग्गजों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं। भारत समेत विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है। लगातार अगर ऐसा होता है कि स्क्वॉड में मौजूद युवा खिलाड़ियों को परफॉर्मंस के मौका नहीं पाता, जिससे खिलाड़ियों का करियर ग्रोथ नहीं पर पाता। कई बार आलोचकों ने सीएसके के इस पैटर्न को सवालों में घेरा है। इस साल भी देखा गया है कि नामचीन सीनियर खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं और युवा खिलाड़ी बस अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

इस दिग्गज खिलाड़ी की होती है सहमति

csk lost rr match by 6 reason know why (4)

अगर हम कहें कि आईपीएल में किस खिलाड़ी के लोग सबसे ज्यादा दीवाने हैं, तो ज्यादातर की जुबान पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम होगा। माही के मैदान में आने की खबर से ही फैंस का जोश हाई हो जाता है। उनकी फ्रैंचाइजी द्वारा लिए गए फैसलों में काफी भागीदारी होती है। साथ ही माना जाता है कि कप्तान न होने के बाद भी उनका टीम के फैसलों में काफी दखल होता है। धोनी के कप्तान रहते हुए भी सीएसके में उम्रदराज खिलाडि़यों को बोलबाला रहा है। इस सीजन (IPL 2025) भी प्लेइंग-11 में युवा खिलाड़ियों की संख्या न के बराबर है। लीग में खिलाड़ियों की फिटनेस से लेकर परफॉर्मेंस तक पर उम्र का असर होता है। ऐसे में जब उम्रदराज खिलाड़ी परफॉर्म नहीं करते हैं, तो युवा खिलाड़ियों के खेल पर भी उसका असर दिखाई देता है।

टूर्नामेंट में मिली लगातार दो हार

चेन्नई सुपर किंग्स के इस साल आईपीएल (IPL 2025) के सफर की बात करें, तो टीम को पहले मैच में हार्दिक और बुमराह की गैर-मौजूदगी में जीत मिली थी। फिर दूसरे मैच में आरसीबी के सामने सीएसके को पूरे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विकेट हाथ में होने के बाद भी टीम को 6 रनों से हार मिली थी। इस मैच में टीम की ये कमीं साफतौर पर सामने आई थी। टीम के 28 साल के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका था।

ये भी पढ़ें- फ्लॉप खिलाड़ियों की फौज लेकर घूम रही है CSK, 1-2 नहीं टीम में हार हैं 6-6 मुजरिम

Tagged:

chennai super kings MS Dhoni IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.