IPL 2025 के 4 मैच से हो गया तय, इस बार गुमनाम खिलाड़ी छोड़ेंगे छाप, अब तक लिस्ट में शामिल हो चुका है 4 खिलाड़ियों का नाम
Published - 25 Mar 2025, 02:35 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है. टूर्नामेंट में अभी तक 4 मूुकाबले खेले जा चुके हैं. चारों मैचों में फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला. इस दौरान 27 करोड़ी ऋषभ पंत और 16 करोड़ी रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से निकाश किया और खाता तक नहीं खोल सके. लेकिन, 4 गुमनाम खिलाड़ी जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते होंगे. उन खिलाड़ियों ने अपने अपने पहले मैच में अमिट छाप छोड़ी. टूर्नामेंट की अभी शुरूआत है बल्कि 13 मैच खेले जाने अभी बाकी है. ऐसे में इन 4 खिलाड़ियों को आईपीएल में बोलबाला देखने को मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं उन उभरते सितारों के बारे में..
1. विग्नेश पुथुर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/25/XnvLEVUcBw1zuSY96ffY.jpg)
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में एक 24 साल के युवा खिलाड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी. उस खिलाड़ी का नाम विग्रेश पुथुर है. जिन्होंने अपनी फिरकी के सामने सीएसके बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेखने पर मजबूर कर दिया. मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने का मौका और डेब्यू मैच में महफिल लूट ली. विग्रेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद धोनी ने इस युवा खिलाड़ी की पीठ थपथपा कर हौसला अफजाई की. आगामी IPL 2025 मैचों में मौका मिलने पर पुथुर टूर्नामेंट में कमाल कर सकते हैं.
2. विपराज निगम
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 साल के विपराज निगम (Vipraj Nigam) ने IPL 2025 में डेब्यू कर तूफानी बल्लेबाजी का परिचय दिया. उन्होंने उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की जीत की उम्मीदों को बल्कि जींदा किया. उन्होंने लखनऊ को हारने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में विपराज ने 15 गेंदों में 39 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले और स्ट्राइक रेट 260 के पार रहा. ऐसे में डीसी के कप्तान अक्षर पटेल अपने इस मैच विनर खिलाड़ी को आगामी मैचों में बेंच पर नहीं बिठाना चाहेंगेय
3. आशुतोष सिंह
दिल्ली कैपिटल्स के लिएल खेल रहे आशुतोष शर्मा की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हारे हुए मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि 7 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद दिल्ली की 210 रनों के चेज कर लेगी. लेकिन, आशुतोश ने कर असंभव को संभव कर दिखाया. उन्होंने नाबाद 31 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. आगामी मैचों में विपक्षी टीमों में उनका डर देखने को मिल सकता है.
4. दिग्वेश राठी
IPL 2025 में लखनऊ के हाथ एक मैच विनर खिलाड़ी लगा है जो अपने दम पर मैच को जीताने का दमखम रखता है. उस खिलाड़ी का नाम दिग्वेश राठी है. जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है. इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में अमिट छाप छोड़ी. जहां दिल्ली के बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए तो राठी की फिरकी से सामने डीसी के बल्लेबाजों ने कोई चांस नहीं लिया. दिग्वेश राठी ने 4 ओवर्स में में 7.80 की इकॉनमी से सिर्फ 31 रन खर्च किए. जबकि 2 विकेट चटकाने में सफल रहे.
यह भी पढ़े: अक्षर पटेल ने जीत के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर कसा तंज, दिया ऐसा बयान, नहीं आएगा LSG के कप्तान को रास
Tagged:
IPL 2025 Ashutosh Sharma Mumbai Indians Delhi Capitals