Orange & Purple Cap Update: आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने 58 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 217 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में राजस्थान 159 रन ढेर हो गई। वहीं, इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में भी काफी फेरबदल देखने को मिला है। गुजरात के दो धुरंधर खिलाड़ी दोनों कैप में शानदार बढ़त बनाए हुए हैं।
ऑरेंज कैप में साई सुदर्शन बरकरार
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। पूरन ने इस सीजन पांच मैचों में 72 की धमाकेदार औसत और 225 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। इस दौरान वह तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं।
वहीं, नंबर दो पर साई सुदर्शन 273 रनों के साथ बरकरार हैं। सुदर्शन ने राजस्थान के खिलाफ 82 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होंने मिचेल मार्श को नंबर दो से खिसका दिया है। नंबर तीन पर मिचेल मार्श 265 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं, जोस बटलर 202 रनों के साथ चौथे स्थान पर और पांचवें स्थान पर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव 199 रन के साथ काबिज है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/98419423-05d.png)
पर्पल कैप में साई किशोर का जलवा
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्टार स्पिनर नूर अहमद पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में पहले स्थान पर काबिज है। नूर ने इस सीजन पांच मैचों में 8.33 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और कुल 11 सफलताएं हासिल की हैं। नूर काफी समय से पहले पायदान पर बने हुए हैं।
वहीं, पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर पांच मैच में 10 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तीसरे स्थान पर गुजरात के ही मोहम्मद सिराज काबित है। उनके भी 10 विकेट हो चुके हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी 10 विकेट के साथ चौथे स्थान पर बैठे हुए हैं और इतने ही विकेटों के साथ पांचवें स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या काबिज हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/00f6a177-d2c.png)
ये भी पढ़ें- GT vs RR: IPL 2025 में गुजरात ने लगाया जीत का चौका, राजस्थान को 58 से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची जीटी
ये भी पढ़ें- 4 मैच हारकर भी जिंदा है मुंबई इंडियंस के खिताब जीतने की उम्मीद, बस करना होगा यह काम