पृथ्वी शॉ के लिए अभी तक नहीं बंद हुए IPL 2025 में खेलने के दरवाजे, बीच सीजन ये फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कर सकती है शामिल
Published - 22 Mar 2025, 04:26 AM

Table of Contents
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। एक समय पर खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी कहा जाता था। लेकिन अब आलम ये है कि खिलाड़ी को आईपीएल में किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा है। आईपीएल की शुरुआत में चंद घंटों का ही समय बाकी है, लेकिन खिलाड़ी को अभी भी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। बीते साल खिताब से सिर्फ दो कदम दूर रही मजबूत टीम युवा खिलाड़ी को अपनी स्क्वॉड में जगह दे सकती है। बीच सीजन में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।
ये फ्रैंचाइजी दे सकती है पृथ्वी शॉ को मौका
युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में मौका दे सकती है। रिपोर्ट का दावा ये भी है कि कोच राहुल द्रविड पृथ्वी शॉ को टीम में बैकअप सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकते हैं। फ्रैंचाइजी के खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए ये फैसला किया जा सकता है। जिसके चलते आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी को आरआर में बीच सीजन में एंट्री मिल सकती है।
इस वजह से रहे अनसोल्ड
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आईपीएल 2018 में डेब्यू किया था। जिसके बाद वो साल 2018 से साल 2014 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। लेकिन पिछले काफी समय से खिलाड़ी की फिटनेस पर सवाल उठ रहा है। वहीं,रणजी मैचों के दौरान ये भी दावा किया गया कि खिलाड़ी अनुशासन और फिटनेस को लेकर काफी लापरवाही बरत रहा है। जिसके चलते उन्हें रणजी से भी बाहर कर दिया था। वहीं, बीसीसीआई ने खिलाड़ी को बैन प्रोडक्ट वाले कफ सीरप के इस्तेमाल को लेकर 8 महीने बैन किया था। खिलाड़ी एक के बाद एक कंट्रोवर्सी का शिकार रहे, जिसके चलते आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया।
कैसा रहा है आईपीएल करियर
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के करियर की बात करें, तो खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और निडर शॉट सेलेक्शन को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन कंट्रोवर्सी के साथ ही उनकी फिटनेस भी समस्या बनती गई। खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं। वहीं, आईपीएल में उनके नाम 79 मैच हैं, जिसमें उन्होंने 1892 रन बनाए। अब खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है।
ये भी पढे़ं- "उसे डाइट की जरूरत है..." पृथ्वी शॉ को वापसी के लिए 33 वर्षीय खिलाड़ी ने दी बड़ी सलाह, करना होगा ये काम
Tagged:
Prithvi Shaw rajasthan royals IPL 2025