"उसे डाइट की जरूरत है..." पृथ्वी शॉ को वापसी के लिए 33 वर्षीय खिलाड़ी ने दी बड़ी सलाह, करना होगा ये काम

Published - 19 Mar 2025, 05:24 AM

Prithvi Shaw

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। डेब्यू मैच में तूफ़ानी शतक जड़ उन्होंने पूरी दुनिया को अपने बल्ले का दम साबित किया और फिर उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग जैसे खूंखार भारतीय बल्लेबाजों से की जाने लगी। लेकिन पिछले सात सालों से भारतीय चयनकर्ता पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं, अब उनका आईपीएल से भी पत्ता कट गया। ऐसे में 33 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें टीम में वापसी करने का गुरुमंत्र दिया है।

पृथ्वी शॉ को मिला गुरुमंत्र

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह शुभंकर मिश्रा पॉडकास्ट पर नजर आए। इसमें उन्होंने होस्ट के कई सवालों के जवाब दिए। वहीं, जब उनसे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के संघर्ष के बार में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि,

“पृथ्वी शॉ को कम आंका गया है. अगर वह अपनी मूल बातों पर वापस लौटता है, तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है. मैं उसे तब से जानता हूं जब वह 13 साल का था, जब मैंने मुंबई में उसके साथ क्लब क्रिकेट खेला था. अगर आप मुझसे पूछें कि उसके साथ क्या गलत है, तो उसका कुछ चीजों पर अलग नजरिया है.”

टीम इंडिया में वापसी के लिए करना होगा ये काम

शशांक सिंह का मानना है कि अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी डाइट में बदलाव करते हैं और अपनी आदतें सुधारते हैं तो शायद उनके लिए वापसी करना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा,

“शायद, वह अपने काम के तरीके में कुछ बदलाव कर सकते हैं, शायद रात 11 बजे के बजाय 10 बजे सोएं, शायद अपने डाइट में सुधार करें. अगर वह इनमें से कुछ चीजों को स्वीकार कर सकते हैं और बदल सकते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी बात होगी. शायद वह पहले से ही बदलाव कर रहे हैं. उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है. शायद उनके पास पहले से ही 10 बेहतर लोग हैं जो उन्हें सलाह दे रहे हैं.”

IPL में नहीं मिला कोई खरीददार

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए काफी निराशाजनक रहा। 75 लाख के बेस प्राइस पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। 25 वर्षीय बल्लेबाज आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में लगातार फ्लॉप हुए हैं। आईपीएल 2024 में आठ मैच की आठ पारियों में उनके बल्ले से 198 रन निकले, जबकि इससे पहले सीजन में वह सिर्फ 106 रन ही बना पाए थे। इस प्रदर्शन की वजह से पृथ्वी शॉ को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: RCB के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, विराट कोहली को फिर से मिली बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: IPL के हर सीजन में फ्लॉप होता है ये विदेशी क्रिकेटर, लेकिन फिर भी हर नीलामी में होती करोड़ों की बारिश

Tagged:

team india Prithvi Shaw Shashank Singh IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.