IPL के हर सीजन में फ्लॉप होता है ये विदेशी क्रिकेटर, लेकिन फिर भी हर नीलामी में होती करोड़ों की बारिश

Published - 18 Mar 2025, 09:36 AM

IPL के हर सीजन में फ्लॉप होता ये विदेशी क्रिकेटर, लेकिन फिर भी हर नीलामी में होती करोड़ों की बारिश
IPL के हर सीजन में फ्लॉप होता ये विदेशी क्रिकेटर, लेकिन फिर भी हर नीलामी में होती करोड़ों की बारिश Photograph: ( Google Image )

आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे पैसे वाली लीग है. ऑक्शन में भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों पर भी खूब पैसा बहाया जाता है. पिछले साल आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये खरीदा था जो ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. वहीं इस साल भारती. खिलाड़ी ऋषभ पंत बाजी मार ले गए.

उन्हें LSG ने रिकॉर्ड तोड़ सबसे महंगे 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. वहीं हम आपको इस लेख में एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो नामचीन होने का फायदा उठाता है और खराब प्रदर्शन करने के बाद भी आईपीएल (IPL) नीलामी में करोड़ों रूपये में बिक जाता है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर्स के बारे में...

इस फ्लॉप विदेशी क्रिकेटर पर IPL टीमें लुटा देती है करोड़ों

इस फ्लॉप विदेश क्रिकेटर पर IPL टीमें लुटा देती है करोड़ों
इस फ्लॉप विदेश क्रिकेटर पर IPL टीमें लुटा देती है करोड़ों Photograph: ( Google Image )

आईपीएल (IPL) की नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का भी बोलबाला देखने को मिलता है. फ्रेंचाइडिया दिल खोलकर पैसा लुटा देती है. इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का भी नाम शामिल है. उनका प्रदर्शन पिछले साल कोई खास नहीं रहा. RCB के लिए 10 मुकाबले खेले, जिसमें 5.78 की खराब औसत से सिर्फ 52 रन ही बना सकते. जिसकी वजह से आरसीबी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन,दुबई में हुए मेगा ऑक्शन पर उनके खराब प्रदर्शन को कोई असर नहीं दिखा. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 4.20 करोड़ रुपये खरीद लिया. इससे पहले 2021 से पहले RCB ने 14.25 करोड़ में खरीदा था वही आईपीएल-2022 की नीलामी में मैक्सवेल को 11 करोड़ बिके थे.

मैक्सवेल आईपीएल में नहीं दिखा पाए हैं अपना जौहर

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने ICC वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहारा शतक लगाने का करिश्मा किया है. BBL में अच्छी लय में नजर आए हैं. लेकिन, आईपीएल (IPL) में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मैक्सवेल आईपीएल 12 सीजन खेल चुके हैं. लेकिन साल 2021-23 उनका अब तक सबसे ठीक सीजन रहा, जिसमें उनके बल्ले से 513 और 400 रन बनाए. जबकि अन्य सीजन में 100, 169, 145 जैसे स्कोर पर ही सिमेट कर रह गए,

यह भी पढ़ें: RCB के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, विराट कोहली को फिर से मिली बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

IPL Mega Auction 2025 PUNJAB KINGS Glen Maxwell IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.