RCB vs KKR: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबाला, बिना टॉस के ही करना पड़ा रद्द
Published - 17 May 2025, 10:34 PM | Updated - 17 May 2025, 10:51 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है। शनिवार को बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) का 58वें मैच में आमना-सामना होना था। लेकिन बारिश की वजह से बिना गेंद डाली ही भिड़ंत को रद्द करना पड़ा। इसकी वजह से अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दूसरी ओर, इसकी आरसीबी को तगड़ा फायदा हुआ है।
RCB vs KKR: बेंगलुरु ने पक्की की प्लेऑफ़ में सीट

रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में जमकर धमाल मचाया है। जीत के साथ टूर्नामेंट के आगाज करने वाली इस टीम ने अपनी फ़ॉर्म को बरकरार रखा और विपक्षी टीमों के लिए काल साबित हुई। केकेआर के साथ खेले गए उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों सात विकेटों से शानदार जीत लगी थी।
इसके बाद आरसीबी का लक्ष्य एक बार फिर गत चैंपियन टीम को धूल चटाने का था। लेकिन बेंगलुरू में पिछले कई घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका और लंबे इंतजार के बाद मैच रद्द करना पड़ा।
RCB vs KKR: कोलकाता हुई बाहर
आईपीएल 2025 के 11 में से आठ मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह नॉकआउट राउंड में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। वहीं, बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की तो वह प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बाद केकेआर का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हुआ है।
बता दें कि कोलकाता को बारिश के कारण दूसरी बार निराशा का सामना करना पड़ा है। 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच का भी कोई नतीजा नहीं निकल सका था।
RCB vs KKR: दोनों टीमों के बीच बांटे गए अंक
गौरलतब यह है कि मैच के रद्द हो जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया है। रजत पाटीदार की अगुवईया वाली टीम 17 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर चली गई है। हालांकि, अब अगर आरसीबी टॉप-2 में जगह बनाए रखनी है तो उसे अपने शेष मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो जाए। दूसरी ओर , कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे केएल राहुल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर श्रेयस अय्यर का बयान
Tagged:
RCB vs KKR IPL 2025 Rajat Patidar ajinkya rahane