SRH vs DC: दिल्ली का खेल बिगाड़ेगी हैदराबाद, या टॉप-4 में जगह बनाएगी अक्षर पटेल की सेना, यहां जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी
Published - 04 May 2025, 04:02 PM | Updated - 04 May 2025, 05:05 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मुकाबला खेले जा चुके हैं। सोमवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH vs DC) का दिल्ली कैपिटल्स से सामना होगा।
अपने पिछले दो मैच हारने के बाद डीसी ने शीर्ष-4 में अपना स्थान खो दिया। वहीं, दस में से सात मैच में हार झेलने वाली एसआरएच प्लेऑफ़ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में उसका लक्ष्य SRH vs DC मैच जीतकर दिल्ली का खेल बिगाड़ने का होगा। इससे पहले आइए जानते हैं इस भिड़ंत से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में.....
दिल्ली का खेल बिगाड़ना चाहेगी हैदराबाद

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जाने वाले आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी है। लगातार पिछले दो मैच में शर्मनाक हार का मुंह देखने के बाद डीसी को पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। अक्षर पटेल एंड कंपनी को अगर फिर से टॉप-4 में प्रवेश करना है तो उन्हें हर हाल में SRH vs DC मैच जीतना होगा।
दूसरी ओर, हैदराबाद ये मैच गंवा देती है तो वो कर आधिकारिक रूप से प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। हालांकि, अभी भी उसके नोकआउट राउंड के लिए क्वालिफ़ाई करना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
किसका होगा पलड़ा भारी?
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान एसआरएच के हाथों 13 मैच में जीत लगी, जबकि डीसी 12 मुकाबले ही अपने नाम कर पाई।
भले ही हेड टू हेड में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा हो, लेकिन अगर इन दोनों टीमों के आईपीएल 2025 के प्रदर्शन की बात करें तो डीसी की टीम ने धमाल मचाया है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में हैदराबाद को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
ट्रेविस हेड बनाम मिचेल स्टार्क
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड SRH vs DC मैच में धुआंधार बल्लेबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में मिचेल स्टार्क पर उन्हें जल्दी आउट कर पवेलीयन वापिस भेजने की जिम्मेदारी होगी।
केएल राहुल बनाम पैट कमिंस
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल 2025 में शानदार रहा है। अपनी दमदार बल्लेबाजी से उन्होंने डीसी के बैटिंग ऑर्डर को काफी मजबूती प्रदान की है। हैदराबाद के खिलाफ वह टीम की रीढ़ होंगे। दूसरी ओर, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस केएल राहुल को पवेलियन वापिस भेज कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ाना चाहेंगे।
पिच-वेदर रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ( SRH vs DC) के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। जबकि तेज गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं है। लेकिन स्पिनर्स को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलता है। बात की जाए मौसम की तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
SRH vs DC मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, अनिकेत वर्मा, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट.
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसिस, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, दुश्मंत चमीरा, विपराज निगम, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा
यह भी पढ़ें: CSK को ले डूबी MS Dhoni की जिद, 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन की हो रही थू-थू, खुद किया अपना गुनाह कबूल
यह भी पढ़ें: धोनी के चेले का करियर हुआ खत्म, टी20 के बाद वनडे और टेस्ट से भी लेना पड़ सकता है संन्यास
Tagged:
SRH vs DC IPL 2025 pat cummins axar patel