RR vs MI Match Preview: मुंबई की जीत की गाड़ी में राजस्थान लगाएगी ब्रेक! वैभव को रोकेगा कौन? यहां जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी
Published - 30 Apr 2025, 12:38 PM

Table of Contents
RR vs MI: गुजरात टाइटंस को कड़ी शिकस्त देकर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तूफ़ानी पारी के दम पर आरआर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को मात दे पाई। वहीं, अब वीरवार को राजस्थान का मुंबई इंडियंस से सामने हो जा रहा है। लिहाजा, उसका लक्ष्य पांच बार की चैंपियन टीम के विजयरथ को रोकना होगा। ऐसे में RR vs MI मैच में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
मुंबई के विजयरथ को रोकना चाहेगी राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 (IPL 2025) अभियान बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। दस में से सात मैच हारकर उसके लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाने की डगर काफी मुश्किल हो गई है। लेकिन अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को धूल चटाकर उसने टूर्नामेंट में वापसी की। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तूफ़ानी पारी के बूते टीम मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हुई। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वह टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
गुजरात के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन बनाए थे। इस दौरान उन्हें यशस्वी जायसवाल का भी साथ मिला था। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई थी। हालांकि, एमआई का सामना करना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा। टूर्नामेंट की खराब शुरुआत के बाद पांच बार चैंपियन टीम वापसी कर चुकी है। लगातार अपने पिछले पांच मैच में जीत दर्ज करने के बाद वह आरआर से भिड़ने जा रही है।
किसका होगा पलड़ा भारी?
आईपीएल के मंच पर भी जब भी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने आई हैं तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अब तक हुए 30 मैच में 15 एमआई ने अपने नाम किए, जबकि राजस्थान 14 ही जीत पाई। इस दौरान एक मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका। इसके अलावा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आठ RR vs MI मैच खेले गए हैं, जिसमें से मेजबान टीम ने छह और मुंबई ने दो जीते। वहीं, अगर बात की जाए वीरवार को होने वाली भिड़ंत की तो उसमें एमआई का दबदबा देखने को मिल सकता है। मौजूदा समय में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी धमाल मचाती नजर आ रही है।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर!
वैभव सूर्यवंशी बनाम ट्रेंट बोल्ट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफ़ानी शतकीय पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी MI vs RR मैच में मुंबई इंडियन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मकसद उन्हें पावरप्ले में ही पवेलीयन वापिस भेज टीम की मुश्किलें कम करने का होगा।
रोहित शर्मा बनाम जोफ्रा आर्चर
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा शुरुआती ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उन्हें आउट कर एमआई को बड़ा झटका देना चाहेंगे।
कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। 28 अप्रैल को हुए RR vs GT मैच में दोनों टीमें 200 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही थी। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि RR vs MI मैच में भी रनों की बारिश हो सकती है। मौसम की बात की जाए तो बारिश खेल में कोई खलल नहीं डालेगी। इसकी अलावा अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
RR vs MI मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11ः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11ः रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर