रिंकू सिंह को IPL 2025 में पड़े जोरदार थप्पड़ से याद आया पुराना वाला कांड, लाइव मैच में हरभजन सिंह ने दिया था इस घटना को अंजाम

Published - 30 Apr 2025, 09:08 AM

Seeing Rinku Singh slapped by Kuldeep Yadav in IPL 2025 fans remembered old slapping incident Harbha...

Rinku Singh: आईपीएल 2025 में बीती रात (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर को जीत हासिल हुई। लेकिन लाइव प्रसारण के दौरान गेंदबाज कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को एक नहीं, बल्कि दो थप्पड़ लगा दिए। चाइनामैन गेंदबाज की इस हरकत पर रिंकू सिंह नाराज हुए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही क्रिकेट फैंस को साल 2008 में श्रीसंत और हरभजन के बीच हुआ थप्पड़कांड याद आ गया है।

कुलदीप यादव ने Rinku Singh को जड़ दिए दो थप्पड़

 Kuldeep Yadav , Rinku Singh , dc vs kkr , ipl 2025

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में केकेआर को जीत हासिल हुई। मैच के बाद मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ नजर आए। इस दौरान कुलदीप यादव और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बीच भी किसी मसले पर बात हो रही थी। दोनों खिलाड़ी हंसते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप यादव बातचीत के दौरान रिंकू सिंह पर थप्पड़ मार देते हैं। जिससे वो शॉक्ड रह जाते हैं। लेकिन कोई रिएक्शन नहीं देते हैं। लेकिन फिर कुलदीप यादव दोबारा रिंकू सिहं को थप्पड़ जड़ देते हैं। जिसके बाद उनका धैर्य जवाब दे देता है और वो कुलदीप को लेकर नाराजगी जाहिर कर देते हैं।

कुलदीप और Rinku Singh ने साथ कई साल खेला है क्रिकेट

आईपीएल 2025 में भले ही कुलदीप यादव और रिंकू सिंह अलग-अलग टीम में हैं। लेकिन वो सालों साथ क्रिकेट खेले हैं। दोनों ही खिलाड़ी डोमेस्टिक लेवल पर उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हैं। साथ ही कुलदीप यादव ने साल 2016 से साल 2021 तक केकेआर के साथ क्रिकेट खेला है। वहीं, रिंकू सिंह ने भी साल 2018 में केकेआर के साथ आईपीएल डेब्यू किया था। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी साथ खेल चुके हैं। भले ही अब वो आईपीएल में अलग-अलग टीम से खेल रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। हालांकि, कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को थप्पड़ क्यों मारा है, ये साफ नहीं हो सका है, क्योंकि इस दौरान मैदान पर दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बात हुई, ये वीडियो में सुनाई नहीं दे रही है।

साल 2008 में हुआ था थप्पड़ कांड

कुलदीप यादव और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बीच हुआ थप्पड़कांड आईपीएल के इतिहास का पहला कांड नहीं है। इससे पहले साल 2008 में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। उस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के बीच मैच के ठीक बाद एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद स्पिनर को टूर्नामेंट के बाकी सीजन के लिए बैन का सामना करना पड़ा था। बताते चलें कि कुलदीप सिंह द्वारा रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ने का मामला भी काफी सुर्खियों में हैं, कई यूजर्स इस पर बीसीसीआई द्वारा एक्शन की मांग कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

ये भी पढे़ं- VIDEO: हार के बाद कुलदीप यादव ने चौंकाया, रिंकू सिंह को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, गुस्से से लाल-पीला हुआ बल्लेबाज

Tagged:

harbhajan singh Rinku Singh kuldeep yadav KKR vs DC IPL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर