LSG vs CSK: करो या मरो मुक़ाबले में चेन्नई के सामने लखनऊ की चुनौती, क्या बेड़ा पार करेंगे धोनी, जानिये मैच की सभी जानकारी

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 30वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) से सामना होगा। दोनों टीमें लखनऊ के मैदान पर इस मैच के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs CSK

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 30वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) से सामना होगा। दोनों टीमें लखनऊ के मैदान पर इस मैच के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने पिछले तीन मैच अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगा रही है, जबकि सीएसके को आखिरी पांच मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। इसलिए उनका लक्ष्य आगामी मैच जीतकर अभियान में वापसी करने का होगा। दूसरी ओर, एलएसजी अपने जीत के सिलिसले को जारी रखना चाहेगी। ऐसे में चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं LSG vs CSK मैच से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….

फ़ॉर्म में लौटना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स 

MS Dhoni

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उसके हाथों धमाकेदार जीत लगी। हालांकि, इसके बाद टीम लय से भटक गई और उसको लगातार पांच मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि पिछले मुकाबले में सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। चेपोक में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई 20 ओवर में 103 रन ही बना पाई। इसके जवाब में केकेकार ने 10.1 ओवर में 107 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस प्रदर्शन के बाद अब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को रौंदकर अभियान में वापसी करना चाहेगी। 

ऋषभ पंत पर होगी सभी की नजर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपने खेमे में शामिल किया और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन वह अब तक बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। लखनऊ के लिए पांच मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40 रन बनाए। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। लिहाजा, उनसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी। 

इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर 

एमएस धोनी बनाम दिग्वेश राठी 

लखनऊ सुपर जायंट्स के उभरते हुए सितारे दिग्वेश राठी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आउट करने की कोशिश करेंगे। बीते कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया है। LSG vs CSK मैच में वह एमएस धोनी के लिए भी काल साबित हो सकते हैं। 

निकोलस पूरन बनाम नूर अहमद 

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज नूर अहमद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने विभागों में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हुए हैं। जहां निकोलस पूरन इस समय ऑरेंज कैप के हकदार हैं, तो वहीं नूर अहमद का पर्पल कैप पर कब्जा है। अगले मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों का इरादा टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने का होगा। 

पिच-वेदर रिपोर्ट 

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना होगा। इस मैच की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। लेकिन पिछले कुछ समय में यह बल्लेबाजों के अनुकूल भी नजर आई है। हाल के दिनों में खिलाड़ियों के बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखने को मिले हैं। LSG vs CSK मैच में भी बल्लेबाज अपना कमाल दिखा सकते हैं। बात की जाए मौसम की तो सोमवार को लखनऊ में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिगवेश सिंह राठी

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: केकेआर के विदेशी बल्लेबाज ने बीच सीजन में टीम को कहा अलविदा, अचानक लौटा स्वदेश

यह भी पढ़ें: CSK के अंदर चल रहा गृह युद्ध, अब धोनी से भिड़े रूतुराज गायकवाड़, ड्रेसिंग रूम में चल रही भयंकर लड़ाई की स्टोरी आई सामने!

rishabh pant MS Dhoni LSG vs CSK