विराट-केएल चिन्नास्वामी में करेंगे चौके-छक्कों की बारिश, या अक्षर-भुवी करेंगे सफाया, यहां देखें कमाल के आंकड़े

Published - 09 Apr 2025, 03:41 PM

RCB vs DC three key player

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन दूसरा मैच अपने घर में खेलने वाली है। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से मुंह की खाने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के खिलाफ वह एम. चिन्नास्वामी में दूसरे मैच की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। आरसीबी के फैंस अपनी टीम का हौसला अफजाई करने के लिए भारी संख्या में स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। वहीं, दिल्ली भी इस सीजन विजय रथ पर सवार है। अभी तक अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने आईपीएल 2025 में सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि उनका अगला लक्ष्य आरसीबी (RCB vs DC) को हराकर चौथा मैच जितने पर होगी। मगर मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में तीन शीर्ष खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की धमाकेदार टक्कर कैसी रहने वाली है।

विराट कोहली बनाम कप्तान अक्षर

आरसीबी(RCB vs DC) के पूर्व कप्तान का सामना इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान कप्तान अक्षर पटेल से होगा। कोहली ने इससे पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 42 गेंदों पर 67 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जो आरसीबी की जीत में निर्णायक पारी साबित हुई थी। मगर दिल्ली के खिलाफ अक्षर पटेल उनके बल्ले को खामोश रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। दरअसल, अक्षर ने विराट कोहली को आईपीएल इतिहास में कुल 71 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें कोहली ने सिर्फ 109.85 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं। इस दौरान अक्षर ने विराट को एक बार आउट किया है।

फाफ को होगा पंड्या से खतरा

दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब होंगे। फाफ ने इस सीजन हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर 50 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस मैच में फाफ के लिए क्रुणाल पंड्या एख बड़ा खतरा बन सकते हैं। दरअसल, पंड्या ने फाफ को आईपीएल इतिहास में कुल 56 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें फाफ ने सिर्फ 69 रन बनाए हैं और इस दौरान एक बार आउट भी हुए हैं। मगर देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है।

केएल राहुल को खामोश रखेंगे भुवी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज 51 गेंदों पर धुआंधार 77 रन की पारी खेली थी। केएल राहुल की इस पारी की बदौलत दिल्ली (RCB vs DC) 15 साल बाद चेपॉक का किला फतह करने में सफल रहा था। अब उनका अगला लक्ष्य उनकी पुरानी टीम आरसीबी होगी। मगर उनके लिए आरसीबी के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बड़ी परेशानी बन सकते हैं। दरअसल, भुवी ने केएल को आईपीएल में कुल 91 गेंदें डाली हैं, जिसमें उन्होंने 112.08 के मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 102 रन बनाए हैं। वहीं, इस दौरान भुवी ने एक बार केएल राहुल का विकेट भी हासिल किया है। गुरुवार को खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मैच में यह दोनों दिग्गज एक बार फिर आमने-सामने होंगे।

ये भी पढे़ं- DC Playing XI: अक्षर ने आरसीबी के खिलाफ फेंका तुरूप का इक्का, जीत के लिए उसी के खिलाड़ी की दे रहे बलि, प्लेइंग-XI घोषित!

ये भी पढे़ं- RCB vs DC Match Preview: दिल्ली के जीत का विजयरथ रोकेगी आरसीबी, या खुद घर में खाएगी मार, जानिए मैच की हर छोटी बड़ी बात

Tagged:

IPL 2025 RCB vs DC
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर