मार्च में होने जा रही है IPL 2024 की शुरुआत, भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा आयोजन, BCCI का प्लान हुआ लीक

author-image
Nishant Kumar
New Update
मार्च में होने जा रही है IPL 2024 की शुरुआत, भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा आयोजन, BCCI का प्लान हुआ लीक

IPL 2024: हाल ही में आईपीएल का 16वां सीजन संपन्न हुआ. इस सीजन में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. इस सीजन में सीएसके के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश थे. हालांकि अब फैंस इस लीग के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024)को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं...

इस वजह से IPL 2024 बाहर हो सकता है

ipl

दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन समय से पहले किया जा सकता है. वहीं इस लीग को भारत की जगह किसी और देश में कराए जाने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव हैं. मालूम हो कि अगले साल भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होंगे. ऐसे में बीसीसीआई या तो जल्द ही आईपीएल का आयोजन कर सकता है या फिर किसी दूसरे देश में करा सकता है.

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया

Uttarakhand Premier League 2023 is going to start on the lines of IPL

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए विंडो की तलाश की जा रही है और इसे मार्च की शुरुआत में किया जा सकता है. सूत्र ने कहा कि अगले साल चुनाव हैं और यह बात अधिकारियों के दिमाग में है. बीसीसीआई आईपीएल-2024 को मई में खत्म करने की कोशिश में है. सूत्र ने यह भी कहा कि इसमें अभी काफी समय है और इस समय पूरा ध्यान विश्व कप पर है, जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होना है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर आईपीएल-2024 (IPL 2024) का आयोजन भारत के बाहर किसी अन्य देश में किया जा सकता है, हालांकि कोशिश इसे भारत में ही आयोजित करने की होगी. लेकिन अगर स्थिति ऐसी हो कि भारत में आयोजन करना मुश्किल हो जाए तो विदेश में इसका आयोजन करना भी एक विकल्प है. सूत्र ने कहा कि चुनाव और आईपीएल को पहले भी अच्छे से मैनेज किया गया है और इस बार भी यही कोशिश की जाएगी.

इन देशों में हो चुका है आईपीएल

गौरतलब है कि आईपीएल को पहले ही भारत से बाहर स्थानांतरित किया जा चुका है। 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. उस साल चुनाव की वजह से भी ये फैसला लिया गया था. इसके बाद जब 2014 में आम चुनाव हुए तो आईपीएल के कुछ मैच भारत में और कुछ मैच यूएई में आयोजित किए गए. इसके अलावा 2021 में भी आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था. इसी दौरान भारत में कोरोना वायरस फैला हुआ था. हालाँकि, अब यह देखना होगा कि आईपीएल 2024 (IPL 2024)भारत में होता है या किसी और देश में.

ये भी पढें : WI vs IND दूसरे वनडे की बीच आई बुरी खबर, सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

India bcci IPL 2024