SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 200 रन बना सकी और हैदराबाद ने इस मैच कोआखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत लिया. आइए इस मुकाबले के कुछ हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं.
SRH vs RR Highlights: हैदराबाद – 201/3
SRH vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || हैदराबाद – 37 / 2
- हैदराबाद की ओर से पारी की शुरूआत करने आए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा इस मैच में हर बार की तरह आक्रमक शुरूआत नहीं दिला सके. ट्रेंट बोल्ट ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में मात्र 6 रन दिए.
- अश्विन के चौथे ओवर की दूसरे गेंद पर में हेड लक्की साबित हुए, उन्हें अंपायर कॉल के चलते जीवनदान मिला
- वहीं आवेश ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर SRH को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला ब्रैक थ्रू दिलाया. पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने अनमोलप्रीत 5 रनों पर चलता कर दिया.
- बैक टू विकेट गिरने की वजह से हैदराबाद की 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 37 रन ही बना सकी.
7 से 15 ओवर || हैदराबाद – 131/3
- दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड पिच पर टिके रहे. उन्होंने अपनी क्लास दिखाते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 13,1 ओवर में संदीप गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा.
- उनका यह शतक मात्र 39 गेंदों पर आया. लेकिन आक्रामक दिख रहे ट्रैविस हेड को आवेश खान ने 15ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और हेंड को 58 रनों पर वापस लौटना पड़ा
SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || हैदराबाद– 201/3
- 16वें ओवर में नीतीश रेड्डी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना आईपीएल का दूसरा पूरा अर्धशतक पूरा किया. क्लासेन भी अच्छी लय में दिखें. उन्होंने चहल के 17वें ओवर में बैक टूक बैक 2 छक्के जड़ दिए.
- नीतीश रेड्डी ने 16 और 17वें ओवर में 32 रन बटौरे. वहीं, संदीप शर्मा ने 20 ओवर में एक 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बटौरे. जिसकी वजह हैदराबाज 200 रनों का आकंड़ा पार करने नें सफल रही.
दूसरी पारी SRH vs RR Highlights: राजस्थान 200– / 7
SRH vs RR Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || राजस्थान – 60/2
- हैदराबाज के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स को बैक टू बैक दो बड़े झटके दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर जोस बटलर को शून्य पर आउट कर दिया.
- ओवर की पांचवी गेंद पर कप्तान संजू सैमसन की गिल्लियां बिखेर दी और संजू को बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
- रियान पराग ने आते ही आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखी. पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर को 2 चौके और 1 छक्का जड़ दिया बटौरे 15 रन.
- राजस्थान ने रियान-जायसवाल के दम पर 6 ओवरो में 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए.
7 से 15 ओवर || राजस्थान – 157 / 3
- जायसावल और पराग की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को हैदराबाज की झोली से निकालकर राजस्थान की झोली में डाल दिया. दोनों खिलाड़ियो के बीच 3 विकेट के लिए 130 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई.
- 15.3 ओवर में टी नटराजन ने अपनी टीम को सेट बल्लेबाज के रूप में ब्रैक थ्रू दिलाया.
- यहां से जीतने के लिए राजस्थान को 25 में 43 रन चाहिए थे. लेकिन, 16वें ओवर 5वीं गेंद पर कप्तान ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग को 77 रनों पर आउट कर मैच का रूख अपनी ओर मोड लिया.
SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर ||राजस्थान– /
- हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों में 42 रन डिफेंड करने थे. यहां से मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता था. क्योंकि फाइट टक्कर की थी. लेकिन राजस्थान के हाथों में 4 विकेट बाकी थे. जहां से मैच पलटचता हुआ दिख रहा था.
- 19वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने ध्रुव जुरेल को आउट कर दिया. जिसके बाद अश्विन को बैटिंग पर आना पड़ा.
- राजस्थान को जीत के लिए 20वें ओवर में 13 रन चाहिए थे. पहले ओवर में 2 विकेट चटकाने वाले भुवेश्वर कुमार को ही आखिरी ओवर दिया गया. पहली गेंद पर 1 और दूसरी गेंद पर 2 रन आए और तीसरी बॉल पर रोवमैन पॉवेल चौका जड़ दिया.
- राजस्थान को 1 गेंद में जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. भुवी ने आखिरी गेंद में पॉवेल को LBW कर 1 रन से मैच जीत लिया.
यह भी पढ़े: यशस्वी या शुभमन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था T20 वर्ल्ड कप में चुने जाने का असली हकदार, हो गया भेदभाव का शिकार