यशस्वी या शुभमन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था T20 World Cup 2024 में चुने जाने का असली हकदार, हो गया भेदभाव का शिकार
यशस्वी या शुभमन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था T20 World Cup 2024 में चुने जाने का असली हकदार, हो गया भेदभाव का शिकार

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हैं. उससे पहले रोहित शर्मा और एंड कंपनी ने कमर कस ली है. 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कई चौकाने वाले नाम सामने आए हैं. जबकि जिस खिलाड़ी को शामिल किया जाना चाहिए था चयनकर्ताओं ने उस प्लेयर को एक सिरे नकार दिया. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं…

T20 World Cup में इस प्लेयर को मिलना चाहिए था मौका!

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 अप्रैल को राज से पर्दा उठाते हुए उन 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी. जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलता हुआ देखा जाएगा.
  • टीम इंडिया के स्क्वाड के सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि रिंकू सिंह और केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल क्यों नहीं किया गया? आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दिया गया.
  • अगर सिलेक्शन का यही पैमाना था तो चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भी हर हाल में चुना जाना चाहिए था. क्योंकि, IPL 2024 में गायकवाड़ का बल्ला आग उगल रहा है. इस खिलाड़ी का सिलेक्शन नहीं किए जाने पर फैंस निराश है.

अजय जडेजा ने दी थी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा आईपीएल में हिन्दी कॉमेंट्री पेनल का हिस्सा है. फैंस के साथ साथ उनका भी दिल टूट गया है. हैदराबाज और राजस्थान मैच में कॉमेंट्री के दौरान कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सिलेक्शन नहीं होने पर दिल टूट गया है. खिलाड़ियों में इतनी कड़ी टक्कर है कि सबको चुनाना काफी मुश्किल है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2024 में किया शानदार प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जमकर बल्ला भांज रहे हैं. उनके बल्ले से दनादन देखने को मिल रहे हैं. गायकवाड़ IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं.
  • उन्होने CSK की ओर से बतौर कप्तान 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 63.63 की औसत से 509 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले.

टी-20 विश्व कप-20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

यह भी पढ़े: केएल राहुल को मिली IPL में इस हरकत की सजा, अजीत अगरकर ने बताया क्यों नहीं T20 वर्ल्ड कप में चुना

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...