SRH vs LSG: अभिषेक शर्मा- ट्रैविस हेड ने मिलकर लगाई विरोधियों की लंका, लखनऊ को 10 विकेट से रोंधकर हैदराबाद ने 10 विकेट से दर्ज की जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024, SRH vs LSG, Match Report  

SRH vs LSG: आईपीएल का 56वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाज और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, उनका यह निर्णय टीम के हित में साबित नहीं रहा. पॉवर में धीमी शुरूआत मिली और डिकॉक और स्टोइनिस के रूप में 2 बड़े विकेट गंवा. यही कारण रहा कि LSG की निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर इस मैच 10 विकेट और 9.4 ओवर में से जीत लिया.

SRH vs LSG: हैदराबाद ने लखनऊ को घर में चटाई धूल

  • लखनऊ ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस स्कोर का का पीछा करते हुए इकाना स्टेडियम में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के नाम के तूफान आया है. जिसमें LSG की टीम उड़ती हुई नजर आई.
  • दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर प्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 107 रन छोक दिए. इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हेड और शर्मा के बीच शतकीय सांझेदारी हुई. इतना ही नहीं हेड ने आईपीएल 2024 में दूसरी बार सबसे तेज 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी.
  • बता दें कि अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए और ट्रैविस हेड 89 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से SRH ने 165 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया

भुनेश्वर कुमार ने फिर दिखाई अपनी क्लास

  • भुवनेश्वर कुमार भले टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो. लेकिन, उन्होंने IPL 2024 में शानदार  प्रददर्शन कर बता दिया की वह अभी भी वापसी करने का दमखम रखते हैं. भुवनेश्वर ने पहले ओवर में 3 रन दिए. अपने अगले ओवर में क्विंटन डीकॉक के रूप में हैदराबाद को ब्रेक थ्रू दिलाया.
  • भुवी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन  दिएऔर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि विजयकांत व्यासकांत ने अच्छी बॉलिंग की, 4 ओवर में 27 रन खर्च किए. वहीं टी नटराजन सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 40 रन लूटा दिए.

होम ग्राउंड पर LSG के बल्लेबाजों ने किया निराश

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स  (LSG) की  और पारी की शुरूआत करने क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल आए. डीकॉक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और पारी के तीसरे ओवर में 2 रनों पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. जबकि केएल राहुल भी संघर्ष करते दिखे. वह भी 29 रनों की पारी खेल चलते बने.
  • वहीं मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस 3 और कुणाल पांड्या 24 रन पर ढेर हो गए. हालांकि, नाजुक हालाक में निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने सूझबूझ दिखाई 5 विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियो के बीच 99 रनों की सांझेदारी हुई.
  • जिसमें पूरन ने नाबाद 48 रन बनाए और बड़ोनी नाबाद 50 रनों अमूल्य योगदान दिया. जिसकी वजह से लखनऊ की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.

यह भी पढ़े: ”उसे तीसरे नंबर पर भेजा जाए”, कोहली की पोजिशन पर मंडराया खतरा, पूर्व खिलाड़ी ने विराट की जगह इस खिलाड़ी को भेजने की उठाई मांग

kl rahul pat cummins IPL 2024 SRH vs LSG 2024