दिल्ली ने जाते-जाते राजस्थान को दिया वरदान, तो ये 3 टीमें हुई परेशान, 64 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: दिल्ली ने जाते-जाते राजस्थान को दिया वरदान, तो ये 3 टीमें हुई परेशान, 64 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में आए दिन रोमांचक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। प्लेऑफ़ में जाने के लिए टीमों के बीच जंग जारी है। इस बीच सीजन के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स ने 208 रन बनाए। जवाब में एलएसजी 189 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

IPL 2024 Points Table: राजस्थान की चमकी किस्मत

  • DC vs LSG मैच के बाद बात की जाए आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table)  की तो इसमें बदलाव देखने को मिल हैं। मुकाबला जीत जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स पांचवें पायदान पर चली गई है।
  • इसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को नुकसान हुआ। दूसरी ओर, लखनऊ के मैच हार जाने के बाद राजस्थान ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया।
  • फिलहाल डीसी के पास आरसीबी से दो अंक ज्यादा हैं, इसलिए वो टॉप-5 में चली गई। वहीं, नीचे आ जाने की वजह से बैंगलुरु की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन मैच जीतकर भी दिल्ली आईपीएल 2024 से लगभग एलिमिनेट हो चुकी है।

इन टीमों की बड़ी मुश्किलें

  • दरअसल, उसने अपने सारे मैच खेल लिए हैं और अब उसके पास अंकों में इजाफा करने का कोई मौका नहीं है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी आगे की राह कठिन हो गई है।
  • यदि वो अपने अगले मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाती है तो उसके भी अभियान का अंत हो जाएगा। दिल्ली की जीत से चेन्नई और हैदराबाद की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
  • इन दोनों टीमों को अपनी जगह बरकरार रखने के लिए अपना नेट रन रेट कम नहीं होने देना होगा। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) के समीकरण में बड़ा बदलाव हो सकता है।

दिल्ली ने दर्ज की धमाकेदार जीत

  • DC vs LSG मैच के हाल पर नजर डाले तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कमाल का रहा। ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल डीसी के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
  • अभिषेक पोरेल ने 58 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 57 रन पर नाबाद रहें। ऐसे प्रदर्शन के चलते दिल्ली ने 20 ओवर में 208 रन बना दिए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स का बल्लेबाजी क्रम बेरंग नजर आया।
  • निकोलस पूरन और अरशद खान के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते एलएसजी 189 रन बना पाई, जिसके चलते उसके हाथ 19 रन से हार लगी।

IPL 2024 Points Table पर डालिए नजर

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  NR नेट रन रेट  अंक 
1 KKR 13 9 3 1 1.428 19
2 RR 12 8 4 0 0.349 16
3 CSK 13 7 6 0 0.528 14
4 SRH 12 7 5 0 0.406 14
5 DC 14 7 7 0 -0.377 14
6 RCB 13 6 7 0 0.387 12
7 LSG 13 6 7 0 -0.787 12
8 GT 13 5 7 1 -1.063 11
9 MI 13 4 9 0 -0.271 8
10 PBKS 12 4 8 0 -0.423 8

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul rishabh pant IPL 2024 IPL 2024 Points Table