IPL 2024 Points Table: CSK की जीत ने MI-RCB के लिए बढ़ाया खतरा, तो टॉप-4 में इन टीमों का दबदबा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: CSK की जीत ने MI-RCB के लिए बढ़ाया खतरा, तो टॉप-4 में इन टीमों का दबदबा

IPL 2024 Points Table: सोमवार को आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला गया। चेपोक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना हुआ। ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में सीएसके के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। दूसरी ओर, केकेआर ने सात विकेट से आईपीएल 2024 की अपनी पहली हार झेली। इसके बावजूद टीम को आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि CSK vs KKR भिड़ंत के बाद पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है?

IPL 2024 Points Table में टॉप-2 पर कोलकाता 

  • आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकता नाइट राइडर्स काफी खतरनाक नजर आ रही है। बैक टू बैक तीन मुकाबले जीत टीम ने अपने अभियान की शुरुआत की। लेकिन सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों उसको पहली हार का स्वाद चखना पड़ा।
  • हालांकि, मुकाबला गंवा देने के बाद भी उसको आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में कोई नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल, केकेआर अब भी दूसरे पायदान की मालकिन है। सिर्फ उसके नेट रन रेट में गिरावट आई है। पहले उसका रन रेट 2.518 था, लेकिन अब यह 1.528 हो गया है।
  • दूसरी ओर, मुकाबला जीतकर भी सीएसके चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं, उनका रन रेट (पहले 0.517 और अब 0.666) बेहतर हुआ है। इसके अलावा टॉप-1 पर राजस्थान रॉयल्स है।
  • अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में निचले स्थान की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर मौजूद है।

CSK vs KKR: चेन्नई के खिलाफ कोलकाता को मिली पहली हार 

  • मैच की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 137 रन बनाए। इस दौरान सुनील नरेन ने 27 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 24 रन, श्रेयस अय्यर ने 34 रन, रमनदीप सिंह ने 13 रन और आंद्रे रसल ने 10 रन बनाए।
  • जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही। 3.2 ओवर में रचिन रवींद्र 15 रन बनाकर आउट हुए। डेरील मिचेल के बल्ले से 19 गेंदों में 25 रन निकले। शिवम दुबे ने 28 रन की तूफ़ानी पारी खेली।
  • वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड 58 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की मदद से चेन्नई ने 17.4 ओवर में 141 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किए।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table:

टीम M W L T N/R अंक

NRR

राजस्थान रॉयसल  4 4 0 0 0 8 1.120
कोलकाता नाइट राइडर्स  4 3 1 0 0 6 1.528
लखनऊ सुपर जायंट्स  4 3 1 0 0 6 0.775
चेन्नई सुपर जायंट्स  5 3 2 0 0 6 0.666
सनराइजर्स हैदराबाद  4 2 2 0 0 4 0.409
पंजाब किंग्स  4 2 2 0 0 4 -0.220
गुजरात टाइटंस  5 2 3 0 0 4 -0.797
मुंबई इंडियंस  4 1 3 0 0 2 -0.704
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु  5 1 4 0 0 2 -0.843
दिल्ली कपिटल्स  5 1 4 0 0 2 -1.370

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni shreyas iyer CSK vs KKR IPL 2024 IPL 2024 Points Table