मार्कस स्टॉइनिस के पीछे भागी RCB, फिर आखिरी में इस टीम ने 11 करोड़ में लेकर किया उलटफेर

दुबई के जेद्दा में हुृए मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भारतीय फ्रेंचाइजिया मेहरबान दिखीं. स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को इस टीम ने धन की वर्षा करते हुए...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 Mega Auction Marcus Stoinis

IPL 2024 Mega Auction Marcus Stoinis

Marcus Stoinis: दुबई में IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में भरपूर रोमांच देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आईपीएल के  इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीद लिया. जबकि अर्शदीप सिंह भी पंजाब ने 18 करोड़ में खरीद लिया.

मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भी धूम देखने को मिली. भारतीय फ्रेंचाइजिया कंगारू खिलाड़ियों पर मेहरबान दिखी. वहीं स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) पर भी पैसों की जमकर वरसा हुई. उन्हें इस टीम ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए चुकानी पड़ी इतने करोड़ की कीमत.....

Marcus Stoinis को IPL 2025 में इस टीम ने खरीदा 

Marcus Stoinis को IPL 2025 में इस टीम ने खरीदा 

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक है. इस समय अबू-धाबी लीग में खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 42, 42 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली. मार्कस धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. यह करिश्मा आईपीएल कई बर कर चुके हैं.स्टोइनिस आईपीएल में नाबाद 124 रनों की पारी खेल चुके हैं.

 यही वजह रही कि स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को की पंजाब किंग्स टीम ने 11 करोड़ में खरीद लिया. जबकि उन्होंने अपने बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये रेखा था. बता दें कि पंजाब की टीम के लिए अच्छी बात यह किमार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल करने करने के बाद एक घातक ऑल राउंडर की कमी नहीं खलेगी.  

पिछले सीजन LSG ने 10 करोड़ में खरीदा था

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) पिछले साल लखनऊ का हिस्सा था. उन्हें केएल राहुल की कप्तानी में 14 मैच खेले. लेकिन, वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 32.33 की औसत से 388 रन ही बना सके, जिसकी वह से LSG ने उन्हें IPL 2025 से पहले रिलीज करने का फैसला लिया. बता दें कि  लखनऊ ने स्टोइनिस पिछले सीजन में 10 करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन, इस बार भी उन्हें पिछले साल की तुलना में ठीक ठाक रकम मिली है. 

Marcus Stoinis का आईपीएल करियर

 विश्व भर में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) घरेलू टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं. उसके बावजूद भी वह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होने वाले हैं. स्टोइनिस  सिर्फ 4 मैच दूर है. उन्होंने अभी तक IPL 96 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 28.27 की औसत से 1866 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशक शामिल है. वहीं गेंदबाजी में 43 बल्लेबाजों का शिकार किया है. 

 यह भी पढ़े: अर्शदीप सिंह के लिए काव्या मारन से भिड़ गई प्रीति जिंटा, इतने करोड़ देकर दोबारा PBKS में जोड़ा अपने साथ

Marcus Stoinis IPL 2025 IPL 2025 Mega auction