भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा IPL 2024 का आयोजन, BCCI ने इस वजह से उठाया बड़ा कदम!
Published - 03 Dec 2023, 02:50 PM

Table of Contents
आईपीएल 2024 (IPL 2024)को लेकर सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. कई खिलाड़ी एक दूसरे टीम के लिए ट्रेड भी हो चुके हैं और अगामी सीजन में स्टार खिलाड़ी एक दूसरे फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर भी आएंगे. आईपीएल 2024 को लेकर कई बड़े फेर बदल हो चुके हैं. खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरी टीम में जाने का सिलसिला अब खत्म हो चुका है. हालांकि आईपीएल 2024 का आयोजन इस बार भारत में नहीं बल्कि दूसरे देश में हो सकता है. इसके पीछे हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है. इससे पहले भी आईपीएल को दो बार विदेश में शिफ्ट किया जा चुका है. जानिए क्या है पूरा मामला..
विदेश में हो सकता है IPL 2024
दरअसल आईपीएल 2024 को लेकर फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. हालांकि भारतीय फैंस हमेशा यह चाहते हैं कि आईपीएल के सभी मैच भारत में ही हो, लेकिन आगामी सीजन में टूर्नामेंट को विदेश में शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल साल 2024 में भारत में लोकसभा इलेक्शन का आयोजन होना है ऐसे में सुरक्षा कारणों की वजह से आईपीएल को विदेश में शिफ्ट किया जा सकता है.
हालांकि यह पहली बार नहीं होगा, जब आईपीएल को विदेश में शिफ्ट किया जाए. इससे पहले भी साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल के आधे मैच साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किए जा चुके हैं. इसके अलावा साल 2014 में भी इलेक्शन की वजह से आईपीएल को दुबई में खेला गया था. फिलहाल आईपीएल की ओर से अभी किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि इस बार फिर आईपीएल को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है.
19 दिसंबर को होगा ऑक्शन
आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए 19 दिसंबर को ऑक्शन होगा. हालांकि इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब भारत में नहीं बल्कि दुबई में आईपीएल ऑक्शन को आयोजित किया जाएगा. आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें 830 भारतीय खिलाड़ी और 336 खिलाड़ी विदेशी शामिल हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली ज्यादातर टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. मौजूदा समय में कुल 10 टीमों में 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है.
25 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
आईपीएल 2024 को लेकर 25 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. इन खिलाड़ियों में पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस और सीन एबर्ड सहित हर्षल पटेल केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे अन्य खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें; गिल-ऋतुराज-यशस्वी-रोहित? राहुल द्रविड़ ने कर लिया तय, टी20 वर्ल्ड कप में ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
Tagged:
IPL 2024 Auction IPL 2024