"उन पर ध्यान नहीं जाता लेकिन...", Shreyas Iyer ने गौतम गंभीर नहीं, बल्कि इस भारतीय को दिया KKR के चैंपियन बनने का श्रेय
"उन पर ध्यान नहीं जाता लेकिन...", Shreyas Iyer ने गौतम गंभीर नहीं, बल्कि इस भारतीय को दिया KKR के चैंपियन बनने का श्रेय

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इतिहास रच दिया. केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनने में सफल रही. इससे पहले साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में टाइटल अपने नाम किया था. एक दशक के बाद फाइन में मिली जीत के बाद कप्तान अय्यर काफी खुश नजर आए. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

इतिहासिक जीत के बाद Shreyas Iyer ने दिया बड़ा बयान

  • चेन्नई में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम के लीड किया और कमाल की कैप्टेंसी की.
  • मैदान पर उनकी रणनीतियों का असर देखने को मिला.
  • शानदार लय में चल रही हैदराबाद के बल्लेबाजों को 113 रनों पर रोक दिया जो अपने आप में अविश्वसनीय था.
  • इसी के साथ अय्यर भी केकेआर को ट्रॉफी जीताने वाले दूसरे कप्तान बन गए. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान बातचीत करते कहा,

”वास्तव में खुश हूं, इसका पूरा श्रेय अभिषेक नायर को जाता है, जिस तरह से उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए काम किया है. कुछ योगदानों पर ध्यान नहीं दिया जाता, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उन पर ध्यान न जाए. उन्होंने ही इस भारतीय खिलाड़ियों का निर्माण किया था. हमने 10 साल तक इंतजार किया, इसका श्रेय प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ को जाता है.”

KKR ने फाइनल में SRH को एक दरफा दी शिकस्त

  • आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स KKR vs SRH) के बीच खेला गया.
  • इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 114 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी.
  • जवाब में कोलकाता ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
  • सुनील नारायण का विकेट गिरने के बाद रहमनुल्लाह गुरबाज (39) और वेंकेटश अय्यर ) ने नाबाद (52) की पारी खेली.

KKR ने 10 सालों बाद जीता IPL का तीसरा टाइटल

  • KKR आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले टीमों में शुमार हो गई है.
  • सीएसके और एमआई ने 5-5 बार खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद कोकलता की नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया था.
  • केकेआर ने IPL का तीसरी बार खिताब जीत लिया है. उससे पहले कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में में खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बुरी खबर, ये खूंखार ऑल राउंडर हुआ बाहर, बोर्ड ने किया नई टीम का ऐलान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...