IPL 2024 का 17वां सीजन अपने अंजाम पर पहुंचने से बस एक कदम दूर है. कुछ घंटों के बाद खिताबी मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद उस सवाल का जबाव मिल जाएगा. जिसके बारे में टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा पूछा जा रहा था कि आखिरकार IPL 2024 का विजेता कौन होगा.
इस सीजन के दौरान कुछ प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और खींचा है भले ही उनकी टीम फाइनल का सफर तय नहीं कर सकी. लेकिन, उन प्लेयर्स का पूरे टूर्नामेंट में दबदबा देखने को मिला. आइए ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2024 की बेस्ट प्लेइंग-XI (Best playing XI of IPL 2024) क्या हो सकती है?
IPL 2024: नारायण और विराट कोहली करेंगे ओपनिंग
- IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी जाए और उसमें विराट कोहली का नाम ना हो. भला ऐसे कैसे हो सकता है.
- किंग कोहली ने 17वें सीजन में एक अगल ही अवतार में बैटिंग की है. 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं.
- इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले. उन्होंने ओपनिंग में RCB को धमाकेदार शुरूआत दिलाई.
- दूसरे छोर पर केकेआर के ऑल राउंडर सुनील नारायण को मौका दिया जा सकता है. उन्होंने पारी की शुरूआत जिस अंदाज में की है.
- उसे देखने के बाद प्रोपर ओपनिंग करने वाले गेंदबाज भी हैरत में है. सुनील नारायण ने 13 मैचों में 482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइर रेट 179.85 का रहा.
मध्य क्रम में ये खिलाड़ी होंगे मिल का पत्थर साबित
- मध्य क्रम में अषेक शर्मा, रियान पराग और रजत पाटीदार को आजमाया जा सकता है. पाटीदार ने RCB के लिए नंबर-3 पर कमाल की बल्लेबाजी की है.
- उन्होंने IPL 2024 में 15 मैचों में 398 रन बनाए हैं. रजत ने प्रॉपर अपनी क्लास दिखाई. राजस्थान के 23 साल के युवा खिलाड़ी रियान पराग की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है.
- रियान ने 15 मैचों में 50 से ऊपर की औसत से 573 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर है.
- अभिशेष शर्मा को भी मध्य क्रम में रखा जा सकता है. उन्होंने हेड के साथ ओपनिंग में तो काफी रन बनाए हैं. लेकिन, विराट-नारायण के होते हुए ऑपनिंग नहीं मध्य क्रम में उतारा जा सकता है.
बुमराह-कमिंस समेत इन गेंदबाजों बोलेंगी तूंती
- अंत में बात करते हैं IPL 2024 के बेस्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन की. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा जा सकता है.
- MI भले ही टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाई हो. लेकिन, बुमराह ने गेंदबाजी में अपना बेस्ट दिया और 13 मैचों में 20 विकेट झटक लिए.
- दूसरे छोर पर हैदराबाद के (कप्तान) पैट कमिंस और टी नटराजन को शामिल कर सकते हैं. जिन्होंने लगातार मैच टू मैच अच्छा प्रदर्शन किया
- कमिंस ने 17 और नटराजन ने 19 विकेट अपने नाम किए. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तेज गेंदबाज आवेश को चुन सकते हैं.
ये है बेस्ट स्पिन जोड़ी
- 17वें सीजन में तेज गेंदबाजी के साथ स्पिनर गेंदबाजी का भी बोलबाला देखने को मिला है. ऑरेंज कैप की रेस में वरूण चक्रवर्ती तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.
- उन्हें IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग-11 में चुना जा सकता है. वरुण ने 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं.
- दूसरे स्पिनर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल है.चहल के नाम 18 विकेट रहे है. इनके ओपनिंग की कमान संभाल रहे सुनील नारायण भी अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग-XI: विराट कोहली, सुनील नारायण, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रजत पाटीदार, हेनरिक क्लासेन, (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस (कप्तान), जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर: आवेश खान.
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर नहीं तो उनका ये जिगरी दोस्त बन सकता है भारत का हेडकोच, भारत को जिता चुका है 2 वर्ल्ड कप