BCCI ने बजाया IPL 2024 का बिगुल, इस तारीख को होगा ऑक्शन, भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा आयोजन

Published - 03 Nov 2023, 01:33 PM

BCCI ने बजाया IPL 2024 का बिगुल, इस तारीख को होगा ऑक्शन, भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा आयोजन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में अब कुछ महीनों का समय बचा है. क्रिकेट फैंस दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ अलग-अलग टीमों के लिए अपनी सेवाएं देते हुए नजर आएंगे. इसी बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन का ऐलान कर दिया है. आने वाले नए सीजन का ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि किसी और देश में किया जाएगा.

इस देश में होगा IPL 2024 का एक्शन

IPL Auction

आईपीएल 2024 (IPL 2024)की शुरुआत मार्च के माह से शुरु होने वाली है, लेकिन इससे पहले आईपीएल 2024 का ऑक्शन दिसंबर 2023 में होगा. हालांकि इस बार मेगा ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि यूनाइटेड अरब अमीरात में किया जाएगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर तय की गई है. 26 नवंबर से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना होगा.

100 करोड़ का होगा बजट

जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2024 (IPL 2024)में सभी फ्रेंचाइजी के पास 100 करोड रुपए का बजट होने वाला है. वहीं आईपीएल 2023 की तरह ही कल 10 टीम में आईपीएल 24 का हिस्सा होंगी. वही सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ भी कर दिया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

यह स्टार खिलाड़ी हो चुके हैं रिलीज

आईपीएल 2024 के लिए कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स, जबकि गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन वहीं मुंबई इंडियंस ने क्रिस जॉर्डन को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा आरसीबी ने अनुज रावत, राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग. केकेआर ने आंद्रे रसेल, पंजाब किंग्स ने ऋषि धवन, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर तो वही सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक को रिलीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की कमजोर प्लेइंग 11, रोहित-कोहली और बुमराह हुए बाहर, तो द्रविड़ का चेला बना कप्तान

Tagged:

bcci IPL 2024