Venkatesh Iyer: आईपीएल का 21वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गया. कोलकाता के ऑलराउंडर वेंकेटश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल में अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने मुंबई खिलाफ के 9 छक्के और 4 चौके की मद्द से 104 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भी केकेआर को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने इस मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया देते दी है.
Venkatesh Iyer ने मैच के बाद दी प्रतिक्रिया
कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने यह मैच 14 गेंद शेष रहते ही जीत लिया. लेकिनवेंकेटश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम जीत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की पूरी कोशिश, लेकिन इस मैच में मिली हार के बाद अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिय़ा देते हुए कहा,
"अगर हम जीत के साथ मैच समाप्त करते है तो खुशी होती लेकिन फिर भी, मेरे प्रयास से खुश हूं. लेकिन टीम प्रबंधन द्वारा मुझे दी गई भूमिका है पर खरा उतराना का मेरा काम है. निश्चित रूप से यह बल्लेबाजी करने के लिए यह विकेट अच्छा था. एक बार जब आप 30-40 रन बना लेते हैं, तो स्कोर करना आसान हो जाता है। शतक बनाकर वास्तव में खुशी होती है.''
मैंं बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था
आज के मुकाबले में वेंकेटश अय्यर (Venkatesh Iyer) बल्लेबाजी करते हुए अलग रंग में नजर आ रहे थे, भले ही केकेआर के एक बाद एक विकेट गिर रहे थे, लेकिन अय्यर ने इंटेंट दिखाना नहीं छोड़ा. उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों पर चढ़कर बल्लेबाजी की. अय्यर ने मैच के बाद अपनी बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा,
उनके (मुंबई) पास स्विंग गेंदबाज हैं और एक बार जब आप उन्हें सटल करने की अनुमति देते हैं तो उनके खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए मैं उन्हें जमने नहीं देना चाहता था. एक बार स्विंग चली जाती है, तो गेंदबाज को खेलना आसान हो जाता है. एक बार जब आप टीम के लिए कुछ कर रहे होते हैं, तो आप सारा दर्द भूल जाते हैं. विकेट वास्तव में अच्छा था और मैं बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था. मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाए थे, और जिस तरह से मुंबई चल रही थी, वे इसे एक और ओवर में बना सकते थे, लेकिन हाँ, हम थोड़े कम थे"