SRH vs MI: क्लासेन-मार्करम की पारी पर डेविड ने फेरा पानी, आखिरी 15 मिनट के ड्रामे में मुंबई ने छीनी जीत, 14 रन से लगाई जीत की हैट्रिक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SRH vs MI: क्लासेन-मार्करम की पारी पर डेविड ने फेरा पानी, आखिरी 15 मिनट के ड्रामे में मुंबई ने छीनी जीत, 14 रन से लगाई जीत की हैट्रिक

SRH vs MI: आईपीएल का 25वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान 192 रन बनाए. जिसमें  कैमरून ग्रीन ने नाबाद रहते हुए 64 रनों की अहम भूमिका निभाई. जिसकी वजह से MI इतना बड़ा टोटल खड़ा कर सकीं. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज MI की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए. जिसकी वजह से यह  मुंबई ने यह मुकाबला 14 रनों से अपने नाम कर लिया.

मुंबई ने हैदराबाद को करारी शिकस्त

अपने गढ़ में 192 रनों का पीछा करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद  की शुरूआत इस मुकाबले में काफी खराब रही क्योंकि 11 रनों के स्कोर सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद मयंक अग्रवाल और कप्तान ऐडन मार्कराम ने कंडीशन के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने की पूरी कोशिश की. लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी.

लेकिन मार्कराम 22 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद अगले ही ओवर में अभिषेक वर्मा  के रूप  में और बड़ा झटका लगा. अभिषेक 1 रन बनाकर पीयूष चावला के ओवर में  आउट हो गए. वहीं तेजी से रन बनाने के चक्कर में नरिक क्लासेन ने 14वें ओवर के दौरान अपना विकेट गंवा दिया.

क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 रनों में 36 रन ठोक डाले.  बता दें कि 15 ओवर में 128 रनों पर SRH की आधी टीम पवेलिनय लौट चुकी थी, लेकिन मयंक अग्रवाल पिच पर डटे रहे, लेकिन 48 रों पर आउट हो गए. अंत में वाशिंगटन से उम्मीदें की वह बड़े ळ शाट खेल खेलकर जीता देंगें. सुंदर दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए. इसके बाद हैदराबाद की हार तय हो गई थी.

MI के बल्लेबाजों ने SRH के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो इस मुकाबले में रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरूआत करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. पहले विकेच लिए दोनों के बीच 41 रनों साझेदारी हुई, इस मैच में रोहित ने 28 औऱ ईशान 38 रनों की पारी खेली. हालांकि सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कैमरून ग्रीन ने नाबाद रहते हुए 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली.  जबकि तिलकर वर्मा 37 और टीम डेविड 17 रन बनाने में सफल रहे. मुंबई के सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की जिसरी वजह से 5 विकेट के नुकसान पर 192 रनों स्कोर पहुंचा जा चुका.

MI के गेंंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर बनाए रखा शिकंजा

इस मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी हैदराबाद के खिलाफ अपना भौखाल बनाए रखा. मुंबई के बल्लेबाजों हैदराबाद के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी रूप नहीं दिया जिसकी बल्लेबाजों को वजह रन बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. यही कारण रहा  कि SRH की टीम 10 ओवरों में 76 रन बनाकर अपने 4 अहम विकेट खो दिए. मुंबई के गेंदबाद जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने काफी कसी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरो में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए,

वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवरो में 7 की शानदार औसत से 14 रन खर्च किए. जबकि पीयूष चावला 2 और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लेकर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं अर्जुन नें 20 वें ओवर में किफाती गेंदबाजी की और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी ले लिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: सुंदर की कुटाई कर रोहित शर्मा ने लगाई चौकों की हैट्रिक, तो शॉट देख मार्करम के चेहरे पर पसरा मातम

Rohit Sharma Aiden Markram IPL 2023 SRH vs MI SRH vs MI 2023