रोहित शर्मा

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ने चौकों की बरसात कर शानदार अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया। लेकिन अपनी इस पारी को वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मुंबई की शुरुआत अच्छाई रही। वहीं, रोहित ने हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज़ वॉशिंगटन सुंदर के ओवर में खूब रन कुटे। इसी वजह से उन्होंने अपने आईपीएल के करियर में छह हज़ार रन भी पूरे कर लिए।

रोहित शर्मा ने सुंदर के ओवर में जड़े बैक टू बैक चौके

रोहित शर्मा

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहें। टी नटराजन की गेंद पर वह 28 रन की पारी खेल अपना विकेट गंवा बैठे। बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे इस बल्लेबाज़ ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट्स खेली। इसी बीच उन्होंने चौकों की झड़ी लगा दी। दरअसल, एमआई की पारी का तीसरा ओवर वॉशिंगटन सुंदर लेकर आए।

इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने रोहित को डाली, जिसपर बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए स्लाग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया। अगली गेंद पर उन्होंने अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलते हुए चौका जड़ा और अपने आईपीएल करियर में छह हजार रन पूरे कर लिए। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कट शॉट खेला और चार रन बटोरा। लिहाजा, इस तरह उन्होंने सुंदर के इस ओवर में बैक टू बैक तीन चौके लगाए। उनके फॉर की ये हैट्रिक देख फैंस काफ़ी खुश हुए और झूमते नजर आए।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 33 छक्के-24 चौके, हर ओवर में लगे बड़े शॉट, आखिरी 5 मिनट में धोनी की चालाकी ने जिताई सीएसके को हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

रोहित शर्मा ने लगाई चौकों की हैट्रिक