SRH vs DC: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 34वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों की शुरूआत काफी निराशजनक रही है. हैदराबाद ने अब 6 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 2 मैच में जीत मिली. जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली की टीम इससे भी बुरे दौर से गुजर रही है. DC को 6 मुकाबलों में 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इस मकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि कप्तान ऐडन मार्करम किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?
ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरूआत
सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में हैरी ब्रूक (Harry Brook) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों की खिलाड़ी पॉवर प्ले में धुंआधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
कप्तान ऐडन मार्करम ने जब से हैरी ब्रूक को ओपनिंग कराने का फैसला लिया तब से उनकी टीम को अच्छा स्टार्ट मिलना शुरू हो गया है. ब्रूक अच्छी लय में नजर आ रहे उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ा था. जबकि अभिषेक छोटी-छोटियां पारी खेल रहे हैं. ऐस में इस मैच में उनके बल्ले से बड़ी खेलने की उम्मीद की जा सकती है.
मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
अगर मिडर ऑर्डर की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मध्य क्रम काफी मजबूत नजर आता है. लेकिन मीडिल अपने प्रदर्शन से कोई कमाल किया नहीं है. टीम को अभी कर निराशा ही हाथ लगी है. पिछले मुकाबले में SRH के मध्य क्रम के बल्लेबाज CSK के सामने ताश के पत्तों की ढय गए. जिसकी वजह से करीबी मुकाबले में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि SRH के पास राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद और मार्करम जैसे धुरंधर बल्लेबाज है. दो विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
ये खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका
अब बात ऑलराउंडर्स की करते हैं. क्योंकि आईपीएल में देखा गया है कि 6-7 नबंर पर विस्फोटक बल्लेबाज काफी अहम रोल अदा करते हैं. वाशिंगटन सुंदर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन चेन्नई के खिलाफ 9 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. मगर कप्तान डेविड वार्नर उन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि वाशिंगटन धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रूख बदल सकते हैं.
SRH vs DC: कुछ ऐसा होगा बॉलिंग यूनिट
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की गेंदबाजी बात करें तो इस टीम के पास बॉलिंग अटैक काफी बेहतरीन है. जो किसी भी टीम के बल्लेबाजो पर दबाव बना सकते हैं. इनकेSRH के पास तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक जैसै धातक गेंदबाज है. तीनों गेंदबाज विकेट- विकेट चटकाने मे माहिर है. पिछले मुकाबले में भुवी ने काफी भुवनेश्वर और मयंक मारकंडे ने अच्छी गेंदबाजी की थी. इस मैच मे भी यह खिलाड़ी डेविड वार्नर की सैना के खिलाफ खतरनाक साबिक हो सकते हैं.
SRH की संभावित प्लेइंग-11: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस की हार के सबसे बड़े विलेन के ही मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे