"ये तो किस्मत से जीत गए", राजस्थान से मिली हार नहीं पचा पाए एमएस धोनी, बुरे प्रदर्शन से झाड़ा पल्ला, RR की जीत को बताया तुक्का

author-image
Rubin Ahmad
New Update
राजस्थान से मिली हार नहीं पचा पाए MS Dhoni बुरे प्रदर्शन से झाड़ा पल्ला, RR की जीत को बताया तुक्का

MS Dhoni: आईपीएल का 37 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला गया. इस मैच में  कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 के विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकीं और राजस्थान ने यह मैच 32 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में मिली हार के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हार के बाद MS Dhoni ने तोड़ी चुप्पी 

No description available.

चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को बड़े स्कोर का पीछा करके हुए हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. लेकिन सीएसके बड़े टोटल के करीब नहीं पहुच सकीं, क्योंकि राजस्थान के गेंदबाजों ने अंत में अच्छी बॉलिंग की. इस मैच में मिली हार के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पोस्ट मैच में बात करते हुए राजस्थान पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों को अंत में बल्ले के किनारे से ज्यादा चौके मिले. धोनी ने कहा,

''हमने पावरप्ले में काफ़ी रन दिए. हालांकि उस समय पिच बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे बढ़िया थी. हमने बीच के ओवरों में काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन अंतिम ओवर में एज़ लग कर काफ़ी चौके गए. मुझे लगा कि पथिराना ने काफ़ी गेंदबाज़ी की. हालांकि यह बात अलग है कि स्कोरकार्ड में यह नहीं दिखेगा कि उन्होंने कितनी अच्छी गेंदबाज़ी की। यशस्वी ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की.''

MS Dhoni ने संजू टीम की जमकर की तारीफ

इस मुकाबले में संजूं सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया जाहें वो गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी. उन्होंने ने केलकुलेटेड रिस्क  लेते हुए चेन्नई का सामना करना. जिसकी वजह से धोनी भी इस टीम की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. धोनी ने आगे कहा,

''उन्होंने केलकुलेटेड रिस्क लिया और टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. उसके बाद अंत में जुरेल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. लोग हमें हर जगह सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं. मेरे लिए यह मैदान काफ़ी स्पेशल है. वाईजैग के बाद यही वह मैदान है, जहां पर मैंने अपना दूसरा शतक बनाया था, जिससे यह तय हो गया था कि मैं एक साल और आसानी से टीम में रहूंगा.''

यह भी पढ़े: संजू सैमसन के इस एक फैसले ने धोनी के 15 साल के अनुभव पर फेरा पानी, राजस्थान ने CSK को 32 रनों से दी मात

MS Dhoni IPL 2023 RR vs CSK RR vs CSK 2023