LSG vs RCB: 1 मई की शाम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया. लो स्कोरिंग रहे इस मैच को बैंगलोर ने 18 रन से जीता. लखनऊ को जीत के लिए सिर्फ 127 रन बनाने थे लेकिन अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ इस छोटे लक्ष्य को भी नहीं पा सकी और उसे शर्मनाक हार झेलना पड़ा. अमूमन मैच के बाद मैच के आंकड़ों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात की जाती है लेकिन लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुआ ये मैच विवादों की वजह से चर्चा में है. विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुआ ये विवाद अब फिल्ड के बाद सोशल मीडिया पर पहुँच गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला.
ऑन फिल्ड क्या क्या हुआ?
बता दें कि लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुए मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की अमित मिश्रा, नवीन उल हक के साझ झड़प हुई. यहां तक तो मामला ठीक था लेकिन जैसे ही विवाद में गौतम गंभीर की एंट्री हुई मामला सीधे हाइ प्रोफाइल हो गया. नवीन उल हक के साथ हुए विवाद को लेकर गंभीर (Gautam Gambhir) और कोहली के बीच जमकर कहा सुनी हुई जिसे सीनियर खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए शांत किया लेकिन जैसा कहा जाता है कि झगड़े की आग इतनी जल्दी ठंढ़ी नहीं होती वहीं यहां भी देखने को मिल रहा है. ऑन फिल्ड पर लड़ाई के बाद ये दोनों टीमें अब सोशल मीडिया पर भी नूरा कुश्ती कर रही हैं.
ट्वीटर पर LSG और RCB में राड़
ऑन फिल्ड तकरार के बाद के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ट्वीटर पर भी जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसा लग रहा है जैसे बैंगलोर का ट्वीटर अकाउंट विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ का ट्वीटर अकाउंट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चला रहे हैं. सीजन के पहले मैच में बैंगलोर को लखनऊ ने हराया था और तब ट्वीट किया लेडिज, जेंटलमेन इस तरह प्ले बांड के साथ खेलते हैं. अब जीत के बाद बैंगलोर ने लखनऊ के उसी पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है...'अदब से हराए'.
इसके बाद लखनऊ की तरफ से उस ट्वीट का जवाब आया है जिसमें उन्होंने लिखा है. ''और अदब से ट्वीट भी किए, 1-1 की बराबरी है जब तक हम अगली बार मिलेंगे. तब तक आप एंज्वॉय करें.' इसके बाद बैंगलोर ने ट्वीट किया है. 'जहां तक हमारी बात है जब तक हम मिलेंगे, हम 3-1 से आगे हैं.
Adab se Haraye! 🫡 #PlayBold https://t.co/AB4Uf5d5Ej
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 1, 2023
पिछले मैच से तनातनी
दरअसल, सीजन में इन दोनों के बीच पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी. जीत के बाद लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान ने अपना हेलमेट जमीन पर पटका था वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बैंगलोर के दर्शकों को चुप कराते दिखे थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सभी चीजों को शायद नोटिस किया था और लखनऊ में मिली जीत के बाद इन सबका जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- ‘किसी को कुछ नहीं बोलो…’ गौतम गंभीर से विवाद के बाद पहली बार बोले कोहली, इशारों-इशारों में गंभीर और हक को दिखाई औकात